बीजेपी ने वक़्फ़ क़ानून पर दुष्प्रचार का मुक़ाबला करने के लिए बुकलेट और पैंफलेट बनाया

बुकलेट में वक़्फ़ से जुड़े भ्रष्टाचार और धन के दुरुपयोग के मामलों की विस्तार से जानकारी दी गई है. बुकलेट में पीएम मोदी के मुस्लिम समुदाय के साथ आठ फोटो भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बीजेपी ने वक़्फ़ क़ानून पर दुष्प्रचार का मुक़ाबला करने के लिए बुकलेट और पैंफलेट बनाया. वक़्फ़ क़ानून पर पूरे देश में चलने वाले जनजागरण अभियान में बांटे जाएंगे. 16 पन्नों की बुकलेट में वक़्फ़ का इतिहास, 2013 में यूपीए सरकार द्वारा लाया गया संशोधन और उसके मनमाने प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. इसके साथ ही नए क़ानून के फायदे गिनाए गए हैं.

बुकलेट में वक़्फ़ से जुड़े भ्रष्टाचार और धन के दुरुपयोग के मामलों की विस्तार से जानकारी दी गई है. बुकलेट में पीएम मोदी के मुस्लिम समुदाय के साथ आठ फोटो भी हैं, जिनमें अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजते समय का फोटो भी है. बुकलेट के अंत में पीएम मोदी के फोटो के साथ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा लिखा गया है. वहीं चार पन्नों के पैंफलेट में वक़्फ़ कानून की संक्षिप्त जानकारी है.

कांग्रेस के 2013 के संशोधन को ड्रेकोनियन बताते हुए उसकी तुलना नए क़ानून से की गई है. इस बुकलेट में मुस्लिम समुदाय को वक्फ के द्वारा कैसे लूटा गया, इसका विस्तार से विवरण दिया गया है. वक़्फ़ से हिंदू, सिख और ईसाई कैसे प्रभावित हुए, इसका विवरण भी दिया गया है.

Advertisement

संसद से पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा गया था, जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई है. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वक्फ संशोधन बिल कानून बन गया है, लेकिन इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट इन मामलों की सुनवाई कर रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav VS Brijesh Pathak... कहां जाकर रुकेगी ये जुबानी जंग? | UP Politics | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article