Exclusive: CM आवास पर हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुआ मंथन

यूपी के सीएम योगी ने इस मीटिंग में दो कैबिनेट मंत्रियों सूर्य प्रताप शाही और स्वतंत्र देव सिंह को भी बुला लिया. दो घंटे तक चली बैठक में पंचायत चुनाव पर लंबी चर्चा हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोर कमेटी में पांच सदस्य होते हैं.
लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर शुक्रवार देर रात बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. कोर कमेटी में सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए. इसके अलावा यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सैनी भी बैठक में शामिल हुए.

कोर कमेटी में पांच सदस्य होते हैं. यूपी के सीएम योगी ने इस मीटिंग में दो कैबिनेट मंत्रियों सूर्य प्रताप शाही और स्वतंत्र देव सिंह को भी बुला लिया. दो घंटे तक चली बैठक में पंचायत चुनाव पर लंबी चर्चा हुई. ये चुनाव अगले साल की शुरुआत में है. बीजेपी के तीनों सहयोगी दलों अपना दल, सुहेलदेव समाज पार्टी और निषाद पार्टी ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. 

मीटिंग में इस पर भी मंथन हुआ. ग्यारह जुलाई से शुरू हो रहे कांवड यात्रा और कथावाचकों की पिटाई क बाद से राज्य के कई इलाकों में जारी जातीय तनाव पर भी विस्तार से बातचीत हुई
 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Gopal Khemka Murder Case से Patna में हड़कंप, Tejashwi Yadav ने सरकार को घेरा