Rajasthan Assembly Elections 2023: पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अशालीन टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से की है.
भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग के सामने राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान दिए गए इन नेताओं के बयानों का मुद्दा उठाया है. मल्लिकर्जुन खरगे ने पीएम मोदी के ओबीसी होने पर सवाल उठाया था वहीं राहुल गांधी ने उनके लिए एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.
चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता और कानून का उल्लंघन किया गया.
बीजेपी ने अपनी शिकायत में राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को उद्धृत किया है. इसके अलावा राहुल गांधी के बाड़मेर जिले की एक चुनावी रैली में दिए गए भाषण का जिक्र इस शिकायत में है.