बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आडवाणी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली: सर्वसम्मति से बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने के कुछ घंटे बाद अमित शाह ने आशीर्वाद लेने के लिए रविवार रात लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होने को लेकर पार्टी मुख्यालय में मनाए जाने वाले जश्न में अनुपस्थित थे।

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि अमित शाह पश्चिम बंगाल के अपने दौरे से लौटने के बाद मंगलवार को जोशी से मुलाकात करेंगे। अमित सोमवार को एक दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे।

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि अमित शाह ने आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की। शाह का पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नया कार्यकाल शुरू हो गया है।

अमित शाह के नेतृत्व के आलोचक आडवाणी और जोशी रविवार को पार्टी मुख्यालय में अनुपस्थित रहे, जहां समूचा बीजेपी नेतृत्व शाह के दोबारा भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित होने का जश्न मना रहा था।

समझा जाता है कि 'मार्गदर्शक मंडल' का सदस्य बनाए जाने के बाद दोनों नेता नाराज चल रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बनाए जाने से यह संकेत मिलता है कि ये नेता अब पार्टी के मामलों के लिए अप्रासंगिक हो गए हैं।
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Floods: MP में उफान पर नदियां, बह गया सिलेंडरों से भरा ट्रक | Heavy Rain | Red Alert