मिल्कीपुर से BJP ने चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे से होगा मुकाबला

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 2022 में इस सीट से विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन पिछले साल लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सपा ने अयोध्या सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से टिकट दिया है.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. समाजवादी पार्टी (SP) ने इस सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा है. जबकि, कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं, BSP ने उप-चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में साफ है कि मिल्कीपुर सीट पर चंद्रभान पासवान का मुकाबला सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद से होगा. 

मिल्कीपुर सीट पर उप-चुनाव 5 फरवरी को होना है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 2022 में इस सीट से विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन पिछले साल लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था.

अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद से खाली है मिल्कीपुर सीट
मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने और यहां से विधायक के तौर पर इस्तीफे के बाद से खाली हुई है. 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से BJP प्रत्याशी गोरखनाथ सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद से 13,000 से अधिक वोटों से हार गए थे. इसके बाद BJP नेता ने अवधेश प्रसाद पर चुनाव प्रक्रिया में गलत हलफनामा दाखिल करने और नोटरी के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. हाईकोर्ट की लखन‌ऊ बेंच में याचिका दायर की गई.

Advertisement

सपा ने चला बड़ा दांव
इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने अवधेश प्रसाद को अयोध्या (फैजाबाद) से उतारा. अवधेश प्रसाद भारी मतों से जीतकर संसद पहुंचे.15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया. मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया. बाद में जब गोरखनाथ ने केस वापस ले लिया, तब निर्वाचन आयोग ने मिल्कीपुर में उप-चुनाव का ऐलान किया.

Advertisement

इस सीट पर सपा ने अयोध्या-फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारकर बड़ा दांव खेला है. इस सीट पर पिछड़ी जातियां निर्णायक हैं. सांसद अवधेश प्रसाद की सभी जातियों में अच्छी पकड़ मानी जाती है. इसलिए वह अपने बेटे के लिए खुद रणनीति बना रहे हैं. चुनावी कैंपेन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 

Advertisement

BJP ने लगा दिया पूरा जोर
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी मिल्कीपुर सीट को जीतने के लिए काफी गंभीर है. BJP हर हाल में यह सीट जीतना चाहती है. इसके लिए योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के 5 मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिन मंत्रियों को मिल्लीपुर की कमान सौंपी गई है, उनमें स्वतंत्रदेव सिंह, जेपीएस राठौर, डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा के नाम शामिल हैं. कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री हैं. इस वजह से वो पहले से ही इस सीट पर नजर रखे हुए हैं.

Advertisement

 इस तरह प्रदेश सरकार के 6 मंत्री मिल्कीपुर जीतने की योजना पर काम कर रहे हैं. CM योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर अयोध्या का दौरा करते रहते हैं. योगी पिछले 15 दिनों में तीन बार मिल्कीपुर और अयोध्या का दौरा कर चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Adil Hussain ने ही की पहलगाम आतंकियों की मदद, देखें उसका काला चिट्ठा