पीएम मोदी की मौजूदगी में 3 घंटे चली बीजेपी CEC की बैठक, मौजूदा सांसदों पर खेला जा सकता है दांव

प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक चली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोमवार को जारी की जा सकती है उम्‍मीदवारों की सूची
नई दिल्‍ली:

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यतौर पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर चर्चा हुई. इन दोनों ही राज्‍यों में कांग्रेस की सरकार है और भाजपा की कोशिश है कि वो यहां सत्‍ता में आए. पहले चरण में राजस्थान चुनाव पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान की 65 सीटों पर चर्चा हुई. इस दौरान कई बड़े चेहरे और मौजूदा सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. छत्तीसगढ़ की 90 सीट है, बाकी की 69 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.  

तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक

प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक चली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे. राजस्थान संबंधी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रभारी अरुण सिंह और राज्य इकाई के प्रमुख सीपी जोशी भी शामिल हुए. वहीं, छत्तीसगढ़ संबंधी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया सहित प्रदेश के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 

सोमवार को जारी की जा सकती है उम्‍मीदवारों की सूची

ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि इस बैठक के बाद उम्‍मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है, लेकिन भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई सूची जारी नहीं की गई. सूत्रों ने बताया कि दोनों राज्यों की सूची सोमवार को जारी की जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों में पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटे भाजपा के कोर समूह के नेताओं ने कई मुद्दों और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की और फिर उन्हें सीईसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

Advertisement

राजस्‍थान, छत्‍तीगढ़ के लिए BJP की रणनीति 

भाजपा, कांग्रेस समेत सभी पार्टियां इस समय चुनावी मोड में हैं. दरअसल, इस साल के अंत तक राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दो और छत्तीसगढ़ के लिए एक सूची पहले ही जारी कर दी है. मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित चार सांसदों को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि भाजपा राजस्थान में भी प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव के समर में उतार सकती है. साथ ही कुछ अन्य सांसदों को भी उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है.

Advertisement

PM मोदी का राजस्‍थान दौरा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के दौरे पर हैं. राजस्‍थान में लगभग 7000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे. इनमें राजस्थान में मेहसाणा-भटिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन भी शामिल है, जिसकी लागत रु. 4,500 करोड़ रुपये, और दराह-झालावाड़-टेंडर खंड पर NH-12 (नया NH-52) पर एक चार-लेन सड़क निर्माण भी शामिल है, जिसकी लागत 1,480 करोड़ रुपये से अधिक की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?