लता मंगेशकर के सम्मान में BJP ने टाली यूपी में घोषणा पत्र की लॉन्चिंग, कार्यक्रम में दी गई श्रद्धांजलि

पार्टी ने कहा है कि बाद में उत्तर प्रदेश के लिए घोषणा पत्र जारी करने की तारीख की घोषणा की जाएगी. पहले चरण का विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को होना है. पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "लता मंगेशकर के दुखद निधन के कारण, हम लोक कल्याण संकल्प पत्र (पार्टी घोषणा पत्र) की रिलीज को स्थगित कर रहे हैं. हम इसके रिलीज की अगली तारीख बाद में तय करेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
लखनऊ में बीजेपी नेताओं ने दिवंगत गायिका के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा.
लखनऊ:

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के बाद BJP ने  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज अपने चुनावी घोषणा पत्र (Election Manifesto) की लॉन्चिंग टाल दी है. मंगेशकर का आज सुबह 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. सरकार ने उनके निधन पर दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा.

उत्तर प्रदेश भाजपा के घोषणा पत्र को लॉन्च करने के कार्यक्रम में लखनऊ पहुंचे नेताओं ने दिवंगत गायिका के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा. इस मौके पर मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राज्य बीजेपी के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह मौजूद थे.

33 की उम्र में ही लता मंगेशकर को दिया गया था 'जहर'; पहली कमाई थी 25 रुपये: जानें- 10 अनसुनी बातें

पार्टी ने कहा है कि बाद में उत्तर प्रदेश के लिए घोषणा पत्र जारी करने की तारीख की घोषणा की जाएगी. पहले चरण का विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को होना है. पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "लता मंगेशकर के दुखद निधन के कारण, हम लोक कल्याण संकल्प पत्र (पार्टी घोषणा पत्र) की रिलीज को स्थगित कर रहे हैं. हम इसके रिलीज की अगली तारीख बाद में तय करेंगे."

भाजपा ने अपने कुछ अन्य राजनीतिक कार्यक्रमों को भी रोक दिया है, जिसमें गोवा में होने वाली प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली भी शामिल है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "गोवा बीजेपी ने गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद पीएम की रैली और पार्टी के अन्य प्रमुख कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है."

जब Lata Mangeshkar ने गाया 'ऐ मेरे वतन के लोगो' तो नम हो गई थीं जवाहर लाल नेहरू की आंखें

Advertisement

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुर कोकिला के निधन पर दुख व्यक्त किया है और ट्विटर पर लिखा, "मैं शब्दों की पीड़ा से परे हूं. दयालु लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. लता दीदी के जाने से देश में एक ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता है. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्भुत क्षमता थी."

लता मंगेशकर 92 साल की थीं. पिछले एक महीने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती थीं. 

वीडियो: लता मंगेशकर ने सुबह 8:12 पर ली थी आखिरी सांस, मल्‍टी ऑर्गन फेल्‍योर के चलते हुआ निधन

Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, शरद पवार का यह कौन सा दांव?