BJP ने चुनाव विश्लेषक प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता किया नियुक्त

प्रदीप भंडारी ने विभिन्न चैनलों के लिए एक पत्रकार के रूप में काम किया है और विधानसभा और आम चुनावों के दौरान नियमित रूप से सर्वेक्षण किया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को चुनाव विश्लेषक और ‘जन की बात' नाम से सर्वेक्षण कंपनी चलाने वाले पत्रकार प्रदीप भंडारी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया.

भंडारी ने विभिन्न चैनलों के लिए एक पत्रकार के रूप में काम किया है और विधानसभा और आम चुनावों के दौरान नियमित रूप से सर्वेक्षण किया है.

भाजपा ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भंडारी को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है.

भाजपा की वेबसाइट के मुताबिक, भंडारी को छोड़कर पार्टी के प्रवक्ताओं की कुल संख्या 30 है. लोकसभा सांसद अनिल बलूनी पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख और मुख्य प्रवक्ता हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPL 2025: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, नरेन-वरुण की फिरकी का चला जादू | IPL News