नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को चुनाव विश्लेषक और ‘जन की बात' नाम से सर्वेक्षण कंपनी चलाने वाले पत्रकार प्रदीप भंडारी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया.
भंडारी ने विभिन्न चैनलों के लिए एक पत्रकार के रूप में काम किया है और विधानसभा और आम चुनावों के दौरान नियमित रूप से सर्वेक्षण किया है.
भाजपा ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भंडारी को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है.
भाजपा की वेबसाइट के मुताबिक, भंडारी को छोड़कर पार्टी के प्रवक्ताओं की कुल संख्या 30 है. लोकसभा सांसद अनिल बलूनी पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख और मुख्य प्रवक्ता हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Delhi News: 'सुसाइड जैकेट' वाला ISIS प्लान फेल! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail