महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव: BJP ने उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

चुनाव आयोग ने बताया कि विधान परिषद की पांच सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव होगा और शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, 27 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नामांकन की आखिरी तारीख 17 मार्च तक की है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधान परिषद के आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूची में संदीप दीवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण ने इसकी जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की. इसमें कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद के उपचुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. इससे पहले चुनाव आयोग ने विधान परिषद की पांच खाली सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव कराने की घोषणा की थी.

27 मार्च को ही होगी मतगणना

चुनाव आयोग ने बताया कि विधान परिषद की पांच सीटों पर 27 मार्च को उपचुनाव होगा और शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, 27 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने 10 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया था. नामांकन की आखिरी तारीख 17 मार्च तक की है. 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.

बता दें कि विधानसभा चुनावों में पांच एमएलसी की जीत के कारण चुनाव की आवश्यकता पड़ी है. इस बीच, विधान परिषद के उपचुनाव को लेकर एनसीपी नेता अजित पवार ने अपनी पार्टी की बैठक बुलाई है. आज दोपहर एक बजे अजित पवार के मुंबई स्थित सरकारी आवास देवगिरी बंगले पर बैठक होगी। इस बैठक में विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होगी.

Advertisement

आपको बता दें कि महायुति सीट बंटवारे के समीकरण में एनसीपी के खाते में एक सीट आई है. इस एक सीट के लिए पार्टी के कई नेताओं ने इच्छा जताई है, लेकिन तीन नाम रेस में हैं. इनमें जिशान सिद्दीकी, उमेश पाटील और संजय दौंड का नाम शामिल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: व्यक्ति को बचाने गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मी की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News March 17: Balochistan में Pakistani Army पर फिर किया हमला | BLA Attack