कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी योजनाएं डर फैलाने की योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा इसी डर एवं नफरत के खिलाफ खड़ा होना है. उन्होंने दौसा जिले के लालसोट के बगड़ी गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आरएसएस और भाजपा की डर फैलाने की योजनाएं हैं. नोटबंदी का लक्ष्य हिन्दुस्तान की जनता के दिल में डर फैलाने था. गलत जीएसटी छोटे व्यापारियों को डराने की योजना है.''
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जो आज बेरोजगारी है उससे डर बढ़ता जा रहा है और इस डर का फायदा सिर्फ भाजपा और आरएसएस को होता है क्योंकि वे इस डर को नफरत में बदलते हैं. उनका समूचा संगठन यही काम करता है.. वे देश को बांटने का काम करते हैं.. नफरत फैलाने का काम करते हैं और डर फैलाने का काम करते हैं. और इसलिए भारत जोड़ो यात्रा का सबसे जरूरी लक्ष्य देश में जो डर और नफरत फैलाई जा रही है उनके खिलाफ खड़ा होना है.''
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान के 100 सबसे अमीर लोगों के पास इतना धन है जितना हिन्दुस्तान के 55 करोड़ लोगों के हाथों में है.. हिन्दुस्तान का आधा धन सिर्फ 100 लोगों के पास है और इन्हीं 100 लोगों के लिए हिन्दुस्तान चलाया जाता है.''
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘चार-पांच ऐसे लोग हैं जिनको आज आप हिंदुस्तान के महाराजा कह सकते हैं... राजा कह सकते हैं.. पूरी की पूरी सरकार.. पूरा मीडिया.. सारे नौकरशाह.. इन्हीं के इशारे पर काम करते हैं.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इन्हीं के इशारे से काम करते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘वे जो कहते हैं , हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वो करते हैं.''
राहुल गांधी ने नोटबंदी को देश के छोटे व्यापारियों, मध्यम श्रेणी का व्यवसाय चलाने वालों को यह दुकानदारों को खत्म करने का हथियार बताया.