अजय राय ने नींबू-मिर्ची लगाकर उड़ाया 'राफेल' का मजाक तो सुंधाशु त्रिवेदी ने दिया ये जवाब

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि अजय राय वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान बोल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता भारतीय सेना के मनोबल को कमजोर करने के लक्ष्य से बयान देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की ओर से राफेल को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी ने इसे सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया है. बीजेपी का कहना है कि सीमा पार से पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है, वहीं सीमा के इस पार से इंडी गठबंधन के नेता सेना को निशाना बना रहे हैं. अजय राय ने रविवार को वाराणसी में पहलगाम हमले की चर्चा करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि राफेल में केवल नींबू मिर्च बांध कर रखना है या उससे वार भी होगा. 

बीजेपी ने कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर क्या आरोप लगाए हैं

अजय राय के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं के बयान भारतीय सेना के मनोबल को कमजोर करने के लक्ष्य से किए जाते हैं.उन्होंने कहा कि विपक्षी इंडी गठबंधन के नेता मुखौटा लगाकर यह भी कहते हैं कि वो सरकार के साथ हैं. लेकिन वो सेना के मनोबल को कमजोर करने वाले बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि यह ठीक वैसा ही है जैसा कि पाकिस्तान यहां पर अपनी गतिविधियां चलाता है, लेकिन यह भी कहता हैं कि उसका इन गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है. 

उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान से लगती सीमा पर तनाव है. पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर गोलाबारी कर रहा है.उन्होंने कहा कि सीमा के उस पार से पाकिस्तानी सेना गोलाबारी कर रही है. वहीं सीमा के इस पार से कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता भारतीय सेना को लक्ष्य कर रहे हैं. 

बीजेपी और कांग्रेस की सोच में क्या अंतर है?

सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के बयान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आंतकवादी घटनाओं के बाद भी एक भी साल ऐसा नहीं था, जब मनमोहन सिंह की सरकार ने पाकिस्तान से द्विपक्षीय वार्ता स्थगित न की हो. वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 11 साल में एक साल भी ऐसा नहीं है, जब सरकार ने पाकिस्तान से औपचारिक वार्ता की हो. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी और कांग्रेस की सोच के अंतर को बताता है.

उन्होंने कहा कि अजय राय के राफेल विमान में नींबू-मिर्ची बांधकर मजाक बनाने से ठीक एक दिन पहले ही गंगा एक्सप्रेस वे पर राफेल लड़ाकू विमानों ने लैंडिंग की और उड़ान भरकर दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने अजय राय पर राफेल विमानों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत की  सेना को पाकिस्तान की सेना से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह डरी हुई नजर से देख रही है, लेकिन इंडी गठबंधन के नेता भारतीय सेना को बुरी नजर से देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की सेना को इंडी गठबंधन से बचने की जरूरत महसूस हो रही है. 

अजय राय ने राफेल पर कहा क्या था

अजय राय ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर रविवार को वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.इसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा था कि देश का हर नागरिक इस कायराना और दिल दहला देने वाली आतंकी घटना के खिलाफ एकजुट है.उन्होंने कहा था कि इस शोकाकुल क्षण में हम सभी उस व्यक्ति और परिवार के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि इस घटना के खिलाफ सरकार कठोरतम कार्रवाई करे. उन्होंने कहा था कि पूरा देश आतंक के खिलाफ है. पूरा विपक्ष सरकार की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है.उन्होंने कहा था कि राफेल से वार करिए.उन्होंने पूछा था कि राफेल में केवल नींबू-मिर्च बांध कर रखना है या वार भी होगा. राफेल से आखिर कब नींबू-मिर्ची उतारेंगे?

ये भी पढ़ें : भारत का ‘वाटर स्ट्राइक'! बगलिहार बांध से पानी रोका, समझिए पाकिस्तान क्यों करता रहा है विरोध

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में हाहाकार, बचा लो मोदी सरकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article