कैसी घटिया मानसिकता… राहुल गांधी ने नहीं किया अभिवादन तो BJP ने लगाया राष्ट्रपति के अपमान का आरोप

भाजपा ने दो वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा, "राहुल गांधी को इतना घमंड है कि राष्ट्रपति जी का अभिवादन तक नहीं किया."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने संसद में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन तक नहीं किया. भाजपा ने ‘एक्स' पर कथित रूप से कार्यक्रम के दो वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी को इतना घमंड है कि राष्ट्रपति जी का अभिवादन तक नहीं किया.''

इस पोस्ट में आगे कहा गया, ‘‘सिर्फ इसलिए क्योंकि वो जनजातीय समाज से आती हैं, महिला हैं और राहुल गांधी कांग्रेस के राजकुमार? कैसी घटिया मानसिकता है ये?

भाजपा द्वारा साझा किए गए वीडियो में से एक में गांधी को राष्ट्रपति के बैठने से पहले ही मंच पर अपनी सीट पर बैठते देखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के बगल में ही खड़े कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे उन्हें खड़ा होने को कहते हैं.

भाजपा द्वारा पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो क्लिप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खरगे खड़े होकर राष्ट्रपति का अभिवादन करते दिख रहे हैं लेकिन राहुल गांधी राष्ट्रपति का अभिवादन करते हुए दिखाई नहीं दिए.

Advertisement

भाजपा की ओर से साझा किए गए वीडियो के साथ लिखा गया, ‘‘कांग्रेस हमेशा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान करती है. राष्ट्रपति खड़ी रहीं, शहजादा (वंशज) बैठ गए. राष्ट्रपति का अभिवादन नहीं किया.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025
Topics mentioned in this article