दिल्ली में पोल्ट्री मार्केट खोलने का आदेश, बर्ड फ्लू के लिए गाजीपुर मंडी के टेस्ट सैंपल नेगेटिव आने के बाद फैसला

देश के कई राज्यों में सामने आ चुके बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामलों को लेकर अब दिल्ली (Bird Flu in Delhi) के लिए एक राहत की खबर है. गुरुवार को दिल्ली सरकार ने चिकेन की खरीद, बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इससे पहले सरकार ने एहतियात के तौर पर 10 दिन के लिए पोल्ट्री बाजार बंद कर दिया था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश के कई राज्यों में सामने आ चुके बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामलों को लेकर अब दिल्ली (Bird Flu in Delhi) के लिए एक राहत की खबर है. गुरुवार को दिल्ली सरकार ने चिकेन की खरीद, बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश दिया है. इससे पहले 9 जनवरी को दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए सबसे बड़ी पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर को बंद करने का आदेश दिया था. लेकिन गाजीपुर मुर्गा मंडी से जालंधर भेजे गए 100 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जिसकी वजह से दिल्ली में अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस वजह से दिल्ली सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट को खोलने का आदेश दिया है. बता दें कि, दिल्ली के संजय झील में बर्ड फ्लू की पुष्टि से पहले गाजीपुर मंडी से रैंडम सैंपल जालंधर भेजे गए थे, हालांकि अब भी एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीम अलर्ट पर है और अलग-अलग इलाकों से रैंडम सैंपल जुटा रही है.

बर्ड फ्लू : दिल्ली के दो नगर निगमों ने चिकन की बिक्री पर लगाई रोक, रेस्टोरेंट और होटलों को चेताया

दिल्ली में कौवों और बत्तखों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के तीन दिन बाद ये परिणाम आए हैं. कौवों और बत्तखों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद दिल्ली सरकार ने बीते सोमवार शहर के बाहर से लाए जाने वाले प्रसंस्कृत एवं पैकेटबंद चिकन की बिक्री पर रोक लगा दी थी. सरकार ने एहतियात के तौर पर 10 दिन के लिए पोल्ट्री बाजार भी बंद कर दिया था.

Advertisement

दिल्ली के लिए राहत की खबर, गाजीपुर मंडी के 100 सैंपल में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं

गौरतलब है कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने भी दुकानों और रेस्तरां के पोल्ट्री या प्रसंस्कृत ''चिकन'' बेचने तथा रखने पर बुधवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. अधिकारियों ने पहले कहा था कि कि मयूर विहार फेज-3, संजय झील और द्वारका सेक्टर 9 से लिए गए 10 नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. संजय झील में सोमवार को बत्तखों को मारा गया, जहां कई बत्तखें मृत पाई गई थीं.

Advertisement

Video: महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का गहराता संकट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election: मायानगरी Mumbai में चुनावी पारा सबसे हाई, जनता को NDA भाई? | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article