बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: रेल मंत्री ने कहा इंजन के किसी उपकरण में थी खाराबी

पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहानी के निकट गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और इनमें से कुछ डिब्बे पलट गए थे. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 36 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
जलपाइगुड़ी/गुवाहाटी:

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि रेल-इंजन के उपकरण में कुछ खराबी थी. पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहानी के निकट गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और इनमें से कुछ डिब्बे पलट गए थे. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 36 अन्य लोग घायल हो गए हैं. वैष्णव ने कहा कि इंजन के उपकरण को पूरी तरह से खोलने के बाद ही हादसे के कारण का पता चल पाएगा. मंत्री ने अस्पताल में घायल यात्रियों से भी मुलाकात की.

घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘रेल-इंजन के किसी उपकरण में कोई खराबी थी, ट्रेन की रफ्तार या पटरियों में नहीं. उपकरण पर निशान होंगे. उसे खोलने और निशानों पर गौर करने के बाद ही हादसे का कारण पता चल पाएगा.''

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘हादसे की मूल वजह जल्द पता चल जाएगी. दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच की जा रही है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. अनुग्रह राशि के वितरण के संबंध में परिवारों के साथ बातचीत जारी है.''

Advertisement

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे में 9 की मौत, 37 जख्मी, अस्पताल में घायलों से मिले रेल मंत्री; 10 बड़ी बातें

Advertisement

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की प्रमुख जन सम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) गुनीत कौर ने बताया वैष्णव सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर दोमोहानी रेलवे स्टेशन पहुंचे और दो मिनट के भीतर एक मोटर ट्रॉली पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

कौर ने कहा, ‘‘उन्होंने घटनास्थल पर पटरी और मरम्मत कार्यों की स्थिति का पता लगाने के लिए ट्रॉली से ही निरीक्षण किया. उन्होंने रेल-इंजन के ‘अंडरफ्रेम' और उसके ‘ब्रेकिंग सिस्टम' का भी गहन निरीक्षण किया.''

Advertisement

उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है, जिनमें से तीन मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हादसे में 36 अन्य लोग घायल हुए हैं. इनमें से 23 लोगों का इलाज जलपाइगुड़ी के ‘सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल' में चल रहा है, जबकि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में छह लोग और मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में सात लोग भर्ती हैं.

उन्होंने बताया कि हादसा गुरुवार को शाम पांच बजे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरदुआर संभाग में दोमोहानी के पास हुआ.

कौर ने कहा, ‘‘डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है.'' उन्होंने बताया कि एनएफआर के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता गुरुवार देर रात 12 बजकर आठ मिनट पर मौके पर पहुंचे और ट्रेनों की आवाजाही को सामान्य करने के लिए वह पटरियों के जीर्णोद्धार कार्य की निगरानी कर रहे हैं. गुप्ता गुरुवार की रात और शुक्रवार को तड़के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे और घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की.

Photos: बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी

सीआरपीओ ने बताया कि फंसे हुए 290 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन रात करीब नौ बजकर 50 मिनट पर घटनास्थल से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई.

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जीपी सिंह ने ट्वीट करके उस विशेष ट्रेन के सुबह करीब साढ़े आठ बजे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पहुंचने की जानकारी दी.

एनएफआर ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि हादसे के समय ट्रेन में 1,053 यात्री सवार थे. भारतीय रेलवे ने मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों के लिए 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

सीआरपीओ ने बताया कि शुक्रवार को कम से कम 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है. कुछ ट्रेनों की सेवाएं उनके गंतव्य स्टेशनों से पहले ही समाप्त हो जाएंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को उनके प्रस्थान स्टेशनों की बजाय दूसरे स्टेशनों से शुरू किया जाएगा. वहीं, लंबी दूरी वाली अन्य 10 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 पर Satish Upadhyay ने कहा - 'BJP का दिल्ली में वनवास खत्म होगा'