बीजद विधायक पूर्णचंद्र स्वैन ने उड़िया और सामाजिक विज्ञान में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
भुवनेश्वर:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक पूर्णचंद्र स्वैन उन 5,223 विद्यार्थियों में से एक हैं, जिन्हें ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सामान्य (ऑफलाइन-केंद्र पर शारीरिक मौजूदगी) तरीके से आयोजित 10वीं की परीक्षा में सफलता मिली है. इस परीक्षा में 5,223 विद्यार्थियों को सफलता मिली जबकि 141 अनुत्तीर्ण हो गए. करीब 80.83 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. सफल उम्मीदवारों में 3,100 लड़के और 2,133 लड़कियां हैं.
कोविड-19 महामारी की वजह से बोर्ड द्वारा ऑनलाइन घोषित परिणामों को खारिज करने के बाद ये अभ्यर्थी ऑफलाइन (सामान्य तरीके से) परीक्षा में शामिल हुए थे. गंजाम जिले के सुरादा से बीजद विधायक स्वैन को 49 साल की उम्र में यह सफलता मिली है. उन्हें 500 अंकों की परीक्षा में 340 अंक हासिल हुए.
Featured Video Of The Day
Ayushman Yojana In Delhi: दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना शुरू, 10 लाख का मिलेगा Medical Cover