यूपी : बर्थडे पार्टी से लौट रहे मुस्लिम किशोर को 'धर्मांतरण' के आरोप में जेल

बिजनौर की इस घटना में मुस्लिम लड़के को 15 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. उसपर धर्म परिवर्तन के लिए 16 साल की लड़की पर जबरदस्ती दबाव डालने का आरोप है, हालांकि, लड़की ने इससे इनकार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
मुस्लिम किशोर पर 16 साल की हिंदू लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप है.
बिजनौर:

Anti Conversion Law : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे किशोर लड़के-लड़की को घेरकर फिर उन्हें तंग किया गया और फिर लड़के को जेल ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ यूपी के नए धर्मांतरण-रोधी कानून के तहत 'लव जिहाद' (Love Jihad) के आरोप में केस दर्ज किया गया है. मुस्लिम किशोर पिछले एक हफ्ते से जेल में बंद है. उसपर 16 साल की एक हिंदू लड़की पर धर्म परिवर्तन के लिए जबरदस्ती करने का आरोप लगाया गया है, जबकि इस आरोप से लड़की और उसकी मां दोनों ने ही इनकार किया है.

पुलिस ने लड़के को 15 दिसंबर को कथित रूप से लड़की के पिता की शिकायत पर गिरफ्तार किया था. कथित रूप से लड़की के पिता ने दावा किया है कि लड़के ने लड़की के सामने खुद को हिंदू बताया था और उसे अपने साथ भागने और फिर धर्म परिवर्तन करने को मजबूर कर रहा था.

लड़की का बयान

जब कुछ पत्रकार लड़की के गांव उससे मिलने पहुंचे तो वो वह बहुत बच-बचकर जवाब देती नजर आई लेकिन उसने इस बात का जोरदार विरोध किया कि यह मामला 'लव जिहाद' का नहीं है. लव जिहाद टर्म दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से इस आरोप के तहत इस्तेमाल किया जाता है कि मुस्लिम समुदाय के युवक हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनसे शादी करते हैं और फिर उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करते हैं.

यह भी पढ़ें : UP के धर्मांतरण-रोधी कानून पर बोले SC के रिटायर्ड जस्टिस- 'कोर्ट के सामने नहीं टिक पाएगा'

लड़की ने NDTV के साथ छोटे से इंटरव्यू में बताया कि 'रात के करीब 11.30 बजे हमें कुछ लोगों ने पकड़ लिया. गांववालों ने हमें पीटा और हम पर चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने किसी एक लड़के को पकड़ लिया, मुझे नहीं पता वो कौन है और उन्होंने मुझे भी पकड़ लिया. मुझे नहीं पता वो लड़का कौन था. और यह बात गलत है कि वो मुझे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहा था.'

लड़की की मां ने उसके बयान का समर्थन करते हुए कहा, 'वो एक बर्थडे पार्टी से वापस आ रही थी. उस लड़के ने कहा कि वो उसे छोड़ देगा. तभी गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया. उसने उन्हें बताया कि वो बर्थडे पार्टी से आ रही है, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. हमें न्याय चाहिए.' लड़की के पिता की ओर से कोई बयान उपलब्ध नहीं हो पाया है.

Advertisement

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों से लड़की लापता चल रही थी और उसे उस लड़के ने ही किडनैप किया था, लेकिन वो 'भागने में कामयाब रही.' बिजनौर के सीनियर पुलिस अफसर संजय कुमार ने बताया, 'कुछ दिनों से एक लड़की लापता चल रही थी. उसे ढूंढ लिया गया था और केस फाइल किया गया था. लड़के ने अपना नाम सोनू बताया था. उसने उसे अपने साथ भागने और फिर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाला था. लेकिन वो किसी भी तरह भाग निकली. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.'

यह भी पढ़ें : शादी के लिए धर्मांतरण की इजाजत नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला बरकरार, SC में याचिका खारिज

Advertisement

हालांकि, गांव के प्रधान और मुखिया पुलिस के इस बयान से मतभेद रखते हैं. गांव के प्रधान विनोद सैनी ने NDTV को बताया, 'लग रहा है कि पुलिस ने अपने मन से कोई मामला गढ़ लिया है, इसमें कोई लव जिहाद का केस नहीं है. लड़की के माता-पिता ने हमें बताया कि वो बर्थडे पार्टी में गई थी. वो और वो लड़का एक-दूसरे को जानते हैं.'

बिजनौर पुलिस ने एक ट्वीट में धर्मांतरण-रोधी कानून के तहत केस दर्ज करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि 'केस लड़की के पिता की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था. लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड कराया गया है. आरोपी को कुछ अन्य सबूतों के आधार पर भी गिरफ्तार किया गया है.'

Advertisement

लड़की के गांव से लगभग 3 किमी दूर आरोपी किशोर का घर है. उसकी मां ने रोते हुए कहा कि 'मेरे लड़के ने बोला कि वो एक बर्थडे पार्टी में जा रहा है. अगली सुबह पता चला कि वो पुलिस स्टेशन में है. मुझे वो वापस चाहिए...पता चला कि उसे पीटा भी गया है.'

बता दें कि पिछले कुछ वक्त में यूपी के इस नए कानून के तहत कई विवादित मामले सामने आए हैं. कुछ मामलों में तो पुलिस ने शादियां तक रुकवा दी हैं और नवविवाहितों को उठाकर ले गई है.

Advertisement

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम :यूपी के धर्मांतरण कानून को लेकर दोहरा रवैया क्यों अपना रही पुलिस और प्रशासन

Featured Video Of The Day
India-China Relation: कैसे चीन से शांति के लिए भारत ने 5 स्तर पर किया प्रयास? Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article