बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हादसा, राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे आया पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

हादसा उस समय हुआ, जब राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा नवादा से होकर गुजर रही थी. भारी भीड़ को संभाल रहे एक पुलिसकर्मी का पैर उस गाड़ी के आगे के पहिए के नीचे आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को बिहार के नवादा से गुजर रही थी, उसी दौरान हादसा हुआ.
  • राहुल की गाड़ी के आगे का पहिया एक पुलिसकर्मी के पैर के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह दर्द से कराहने लगा.
  • अन्य सुरक्षाकर्मियों ने घायल पुलिसकर्मी को खींचकर निकाला. बाद में राहुल ने भी उसका हालचाल पूछा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी की गाड़ी से हादसा हो गया. सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी यात्रा के दौरान गाड़ी के नीचे आ गया. वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने खींचकर उस पुलिसकर्मी को बाहर निकाला. बाद में, राहुल गांधी ने भी उनका हालचाल पूछा. 

हादसा उस समय हुआ, जब राहुल गांधी की यात्रा नवादा से होकर गुजर रही थी. भारी भीड़ को संभाल रहे एक पुलिसकर्मी का पैर उस गाड़ी के आगे के पहिए के नीचे आ गया, जिस पर राहुल गांधी और अन्य नेता सवार थे. दर्द में कराहते पुलिसकर्मी को वहां पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने खींचकर निकाला.

राहुल गांधी ने जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने पुलिसकर्मी के लिए पानी की बोतल दी. राहुल के इशारा करने पर सुरक्षाकर्मी घायल पुलिसकर्मी को उनके पास लेकर गए. राहुल ने उससे हालचाल पूछा और उचित देखभाल करने का निर्देश दिया. 

इससे पहले, नवादा के भगत सिंह चौक पर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और भाजपा के बीच साझेदारी है और ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वोट आपका अधिकार है और यह अधिकार संविधान देता है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर यह अधिकार छीन रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि पहले महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव वोट चोरी किए गए. अब बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर नए तरीके से वोटों की चोरी की जा रही है. लेकिन मैं, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के बाकी नेता कहना चाहते हैं कि हम बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं करने देंगे.

Advertisement

उन्होंने सभा में कुछ ऐसे लोगों को भी खड़ा किया, जिनके नाम कथित तौर पर मतदाता सूची से कटे गए हैं. राहुल ने कहा कि बिहार में ऐसे लाखों लोग हैं, जिन्होंने पहले वोट दिया था, अब उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं.
 

Featured Video Of The Day
Mumbai Monorail Stuck: मुंबई में चेंबूर के पास पुल पर अटकी मोनोरेल