बिहार में रात को दुकान बंदकर लौट रहे दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

18 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे रोसडा थाना से लगभग चार किलोमीटर दूर किराना व्यवसायी सुमित चौधरी (36 वर्ष) एवं उनके भाई अमित चौधरी (28 वर्ष) दुकान बंद कर अलग-अलग मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पबड़ा गांव के निवासी दोनों भाइयों को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार में दो भाइयों की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

Bihar News: समस्तीपुर जिले के रोसडा थाना अंतर्गत राज्य राजमार्ग संख्या 88 रोसड़ा-सिंघिया रोड पर स्थित चोरवा पोखर के पास बुधवार-बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि को अपनी दुकान बंद कर लौट रहे दो सगे भाइयों की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई.

समस्तीपुर जिला पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे रोसडा थाना से लगभग चार किलोमीटर दूर रोसड़ा-सिंघिया रोड स्थित चोरवा पोखर के पास किराना व्यवसायी सुमित चौधरी (36 वर्ष) एवं उनके भाई अमित चौधरी (28 वर्ष) तब्बु ठाकुर बिरार रोड स्थित किराना दुकान बंद कर अलग-अलग मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पबड़ा गांव के निवासी दोनों भाइयों को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

रोसड़ा थाना की पुलिस ने दोनों घायलों को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ये Video भी देखें : रांची में पति से तंग आई बेटी को गाजे-बाजे के साथ घर ले आए पिता

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai Attack की कहानी सुनें NDTV Reporter की जुबानी, जब 50 मीटर दूर से की 50 घंटे कवरेज
Topics mentioned in this article