बिहार : भूमि विवाद में तीन लोगों की मौत, हिरासत में लिए गए सात 

एसपी ने कहा, " पूरे मामले में सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य दोषियों की तलाश की जा रही है." उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सहरसा (बिहार):

बिहार के सहरसा में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार शनिवार जिले के लौखा थाना क्षेत्र के सोहरवा गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. 

मधुबनी एसपी सुशील कुमार के अनुसार मृतकों की पहचान नवल कुमार, प्रभास कुमार और बिजली देवी के रूप में की गई है. 

उन्होंने कहा, " पूरे मामले में सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य दोषियों की तलाश की जा रही है." एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें -

-- हिमाचल प्रदेश: जिओरी-सराहन रोड पर भूस्खलन में कार दबी; ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, बारिश
-- उद्धव ठाकरे के बारे में विवादित बयान देने के मामले में नारायण राणे को किया गया बरी

Featured Video Of The Day
Top 10 Sports News: PBKS ने LSG को 8 विकेट से हराया | Hardik की जिन्दगी में British Singer Jasmine?
Topics mentioned in this article