Bihar : हाजीपुर में नए फ्लाईओवर का ऊपरी हिस्सा गिरा, बंद किया गया वाहनों का परिचालन

इसी फ्लाईओवर से गुजर के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर वाले एरिया के लिए बड़े वाहन जाया करते थे. आने-जाने के लिए फ्लाईओवर के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हाजीपुर:

बिहार के हाजीपुर वैशाली NH 31 फ्लाईओवर का ऊपरी हिस्सा गिर गया है और इस वजह से जिला प्रशासन ने रास्ते पर होने वाले परिचालन को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है. इस वजह से रास्ते से कोई भी वाहन नहीं गुजर पाएगा. बता दें कि इस फ्लाओवर का कुछ दिन पहले ही निर्माण किया गया था और यह रस्ता छपरा से हाजीपुर को जोड़ता है. 

इसी फ्लाईओवर से गुजर के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर वाले एरिया के लिए बड़े वाहन जाया करते थे. आने-जाने के लिए फ्लाईओवर के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दिए गए हैं जिससे कोई भी छोटी और बड़ी गाड़ियां या मोटरसाइकिल तक का भी परिचालन इस फ्लाईओवर पर न हो. 

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 202: क्या आप चंद्रग्रहण देख सकते हैं? Experts से जानिए | Blood Moon | Lunar Eclipse
Topics mentioned in this article