बिहार के राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार किया.
 
                                                                                                                नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने कहा, "आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है."
- बिहार की राजनीति में जारी उठा-पटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा दे दिया है.
- नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा है.
- बिहार के राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नई सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी.
- जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार अब बीजेपी और HAM के विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं.
- इस्तीफा देने के बाद जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, "आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है."
Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        Hurricane Melissa 250 KM की Speed से टकराया, 25 की मौत, जमैका में कितना नुकसान
                                                    













