बिहार में पंचायत के आदेश पर प्रेमी जोड़े की पिटाई, नग्न कर घुमाया गया, 8 आरोपी हुए गिरफ्तार

फारबिसगंज के सब डिविजनल पुलिस अधिकारी आरपी सिंह ने कहा, एक पंचायत के आदेश पर एक प्रेमी जोड़े को एक साथ बांधा गया और अवैध संबंधों के आरोप में यातनाएं दी गईं. कहा जा रहा है कि महिला पहले से शादीशुदा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bihar के फारबिसगंज में हुई शर्मनाक घटना (प्रतीकात्मक फोटो)
फारबिसगंज:

बिहार में फिर एक शर्मनाक घटना सामने आई है, ताजा मामला फारबिसगंज का है, जहां एक युवक और युवती को निर्ममता से सरेआम पीटने के साथ बेइज्जत किया गया. लोगों ने प्रेमी जोड़े को न केवल कथित तौर पर बुरी तरह पीटा बल्कि नग्न कर (thrashed and stripped naked ) पासपड़ोस में घुमाया. उन पर अवैध संबंधों का आरोप भी लगाया गया. बिहार पुलिस को भी इस घटना की जानकारी मिली और उसे तुरंत कार्रवाई कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना पर फारबिसगंज के सब डिविजनल पुलिस अधिकारी आरपी सिंह ने कहा, एक पंचायत के आदेश पर एक प्रेमी जोड़े को एक साथ बांधा गया और अवैध संबंधों के आरोप में यातनाएं दी गईं. कहा जा रहा है कि महिला पहले से शादीशुदा है. उनका कहना है कि मामले में जांच चल रही हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना में संलिप्त अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: केजरीवाल के बंगले का रेनोवेशन खर्च बना दिल्ली में चुनावी मुद्दा? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article