- बिहार में अपराधों की बाढ़ पर चिराग पासवान ने पुलिस प्रशासन को नाकाम और निकम्मा कहा.
- जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अति से बचने की सलाह देते हुए कहा कि उनका शरीर कहीं, आत्मा कहीं है.
- जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि नेताओं को बयान देने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.
गया में महिला होमगार्ड अभ्यर्थी से दुष्कर्म और बिहार में हालिया आपराधिक वारदातों पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का गुस्सा फूटा तो प्रदेश की सियासत गरमा गई. चिराग ने न सिर्फ पुलिस प्रशासन को निकम्मा बताया बल्कि यहां तक कह दिया कि उन्हें दुख है कि वह ऐसी सरकार का समर्थन कर रहे हैं. इस पर जेडीयू प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए अति से बचने की सलाह देते हुए कहा कि उनका शरीर कहीं है, आत्मा कहीं है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बिना नाम लिए कह दिया कि नेताओं को बयान देने से पहले अपने गिरेबां में झांक लेना चाहिए. उधर जीतनराम मांझी खुलकर नीतीश सरकार के सपोर्ट में आ गए.
बेलगाम अपराध रोकने में प्रशासन नाकामः चिराग
चिराग पासवान से जब गया की घटना पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, अपहरण, लूटमार, डकैती, बलात्कार की श्रृंखला-सी बन गई है. प्रशासन एक तरह से नतमस्तक दिख रहा है. वह ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम है. वह काफी चिंता की बात है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो प्रदेश के लिए भयावह परिस्थिति उत्पन्न कर देगा. बल्कि कहें, उत्पन्न हो चुकी है.
चिराग ने प्रशासन को निकम्मा बता दिया
चिराग ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव की वजह से ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. मुझे भी लगता है कि सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन तब भी इसे कंट्रोल करने की जिम्मेदारी तो प्रशासन की ही है. अगर अपराध नहीं रुक रहे हैं तो या तो इसमें प्रशासन की मिलीभगत है, या फिर वह लीपापोती कर रहा है, या फिर वह पूरी तरीके से निकम्मा हो चुका है. बिहार और बिहारियों को सुरक्षित रखना अब इनके बस का नहीं है.
'दुख है कि ऐसी सरकार का सपोर्ट कर रहा'
चिराग यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो गया है. इस पर नियंत्रण पाना होगा, वरना बिहार और बिहारियों को बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है. चिराग ने कहा कि मैं बिहार सरकार से आग्रह करूंगा कि समय रहते इस पर कार्रवाई करें.
जेडीयू प्रवक्ता ने चिराग पर किया पलटवार
चिराग पासवान के बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि अति सर्वत्र वर्जयेत् (किसी भी चीज की अति से बचना चाहिए)... नीरज कुमार ने कहा कि उनका (चिराग का) शरीर कहीं है, आत्मा कहीं है.. इस पीड़ा का खात्मा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का भरोसा सीएम नीतीश कुमार पर है... चिराग पासवान का मन विचलित हो रहा हो तो वो जानें... जनता का भरोसा सीएम नीतीश कुमार पर है.
राजीव रंजन बोले, पहले अपने गिरेबां में झांकें
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने चिराग के बयान पर कहा कि राजनेताओं को बयान देने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपनी पार्टी में अपराधियों को एंट्री न दें. उन्होंने कहा कि देश में अपराध मुक्त राज्य की कल्पना नहीं की जा सकती है. अपराध कहीं भी हो सकता है, लेकिन जरूरी यह है कि वहां की पुलिस कार्रवाई कैसे करती है. बिहार में अपराधियों पर पुलिस आज भी भारी है और आगे भी भारी रहेगी. यहां अपराधियों के खिलाफ तत्परता से कार्रवाई होती है.
मुझे खुशी, ऐसी सरकार के साथ हूंः मांझी
जीतनराम मांझी ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती. जो हर अपराधिक घटनाओं का ना केवल ख़ुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाख़ों के पीछे भी भेजती है. हमें गर्व है कि बिहार में एनडीए नेतृत्व में सुशासन की सरकार है.
'चिराग परिपक्व नेता, उन्हें समझाने की जरूरत नहीं'
चिराग पासवान के बयान पर भाजपा नेता और मंत्री हरी सहनी ने कहा कि चिराग पासवान हमारे साथ मजबूती से हैं. अभी का (चुनावी) मौसम ऐसा है इसलिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान परिपक्व नेता है, उन्हें समझाने की जरूरत नहीं है.
'मैं सिर पर कफन बांधकर निकला हूं'
पार्टी ने गया की नवसंकल्प महासभा में चिराग के बयान को कोट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'चिराग पासवान को समाप्त करने का सपना देखने वाले भूल जाते हैं कि मैं शेर का बेटा हूं, रामविलास पासवान का बेटा हूं. मैं सिर पर कफन बांध कर निकला हूं. जब तक बिहार को विकसित राज्य ना बना दूं,चैन की सांस तक नहीं लूंगा.'
इससे पहले, चिराग की पार्टी ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया- 'बिहार की जनता ने लगातार 15 साल तक राजद और उनके नेताओं पर विश्वास किया, लेकिन बदले में उन्होंने बिहार को जात-पात, धर्म-मजहब में बांट कर, हमारे साथ विश्वासघात किया. वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते रहे और हमारे घर बर्बाद होते रहे.'