नीतीश कुमार ने घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीतीश कुमार ने दिया सीबीआई जांच का आदेश
भागलपुर के संजीत कुमार ने 2013 में लिखा था खत
लालू यादव इसी खत के आधार पर साध रहे हैं निशाना
यह पूछे जाने पर कि भागलपुर के संजीत कुमार ने 2013 में सृजन महिला सहयोग समिति में घोटाले के संबंध में लिखा था तब नीतीश कुमार ने कहा कि कोई पत्र उनके पास खासकर किसी विभाग से संबंधित शिकायत सीधे उस विभाग के पास प्रतिक्रिया के लिए चली जाती है.
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने इस पत्र के आधार पर आरोप लगाया है कि यह घोटाला नीतीश कुमार की जानकारी में था, इसलिए नीतीश और सुशील मोदी दोनों को इस्तीफा देना चाहिए. संजीत कुमार के इस पत्र के आधार पर रिज़र्व बैंक ने बिहार सरकार ने सहकारी समितियों को जांच करने के लिखा, लेकिन भागलपुर के जिला अधिकारी के आदेश पर यह जांच कभी पूरी नहीं हुई.
इस बीच सोमवार को बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हुआ और विधानसभा में इस पर जमकर हंगामा हुआ. मंगलवार को भी राजद ने घोषणा की है कि वे इस मामले को जोर-शोर से उठाएंगे. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि रविवार को महेश मंडल नाम के जिस नज़ीर की मौत हुई वह हत्या है. जिला प्रशासन का कहना है कि महेश किडनी और कैंसर की बीमारी से पीड़ित था और उसकी मौत इसी वजह से हुई.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच कई शहरों के लिए Flights रद्द |Jammu |Leh | IndiGo |Spice Jet |Breaking