'मांगने पर अगर नौकरी मिलती है, तो यह भीख...' : शहीद लेफ्टिनेंट की मां ने रोते हुए बताई अपनी व्यथा

जम्मू-कश्मीर में 30 अक्टूबर को एक लैंडलाइन बलास्ट में बेगूसराय के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन शहीद हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शहीद लेफ्टिनेंट की मां ने रोते हुए बताई अपनी व्यथा
बेगूसराय:

जम्मू-कश्मीर में एक ब्लास्ट में शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के परिवार को आज तक एक नौकरी नहीं मिल पाई है. शहीद के पिता ने कहा कि अब उन्हें कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. जब किसी ने सुध नहीं ली तो अब बेबस पिता को मीडिया के सामने आना पड़ा और सरकार से नौकरी की गुहार लगानी पड़ी. 

बेगूसराय में शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन की माता और पिता ने प्रेस वार्ता कर सरकार से ना सिर्फ गुहार लगाई, बल्कि कहा कि मांगने पर अगर नौकरी मिलती है तो यह भीख मांगने जैसा है. शहीद ऋषि रंजन की मां ने रोते हुए बताया कि उन्होंने अपने इकलौते बेटे को देश के लिए बलिदान कर दिया. शहादत के समय काफी संख्या में नेता लीडर आए थे, लेकिन आज अपनी बेटी के लिए नौकरी मांगनी पड़ रही है और वह भी नहीं मिल पा रही है. उन्हें दौलत नहीं चाहिए, लेकिन एक बेटी है. उसे नौकरी मिलनी चाहिए और वह आज मांगनी पड़ रही है. इससे बड़ा दुख क्या होगा. 

यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय छात्र को लगी गोली:  केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

शहीद के पिता ने कहा कि शहादत के समय कई वादे किए गए थे, लेकिन आज उन्हें ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है. किसी से कोई मुलाकात नहीं हो पा रही है. 26 फरवरी को मुख्यमंत्री बेगूसराय आ रहे हैं. उनकी इच्छा है कि हमारी नीतीश कुमार से मुलाकात हो, ताकि अपनी व्यथा उनसे कह सके. 

30 अक्टूबर को एक बलास्ट में लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन शहीद हो गए थे

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में 30 अक्टूबर को एक लैंडलाइन ब्लास्ट में बेगूसराय के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन शहीद हो गए थे. इस दौरान एनडीए के कई बड़े नेता मंत्री शहादत को सलाम करने पहुंचे थे. कई वादे भी किए गए थे, लेकिन आज तक एक नौकरी परिवार को नहीं मिल पाई है. 

ये भी पढ़ें-

खारकीव में नशे में धुत्त यूक्रेन के गार्ड ने रिश्वत मांगी : NDTV से बोले छात्र

भारतीय बाजार पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, 15 दिन में 30 फीसदी महंगा हुआ खाद्य तेल

Ukraine के Sumy में 7 दिन से फंसे Indian Students का टूट रहा सब्र, कहा- कोई हमारी मदद नहीं कर रहा

ये भी देखें-रूस-यूक्रेन युद्ध: कीव में एक भारतीय छात्र को गोली लगी, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दी जानकारी

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Bhojpuri star Khesari Lal Yadav RJD में शामिल, पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
Topics mentioned in this article