समस्तीपुर : प्रेमी-प्रेमिका को पूर्व मुखिया और सरपंच पति ने दी सजा, पहले खुद लाठी से पीटा, फिर दोनों को एक-दूसरे से पिटवाया

वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों नाबालिग पहले इनसे पीट रहे हैं और फिर उन्हें एक-दूसरे को पीटने के लिए कहा जाता है तो दोनों एक-दूसरे को पीटने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
समस्तीपुर में प्रेमी जोड़े की पिटाई की गई, वीडियो वायरल
पटना:

बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के कानू बिशनपुर गांव के पूर्व मुखिया और सरपंच पति कानून अपने हाथ में लेकर प्रेमी-प्रेमिका को सजा देते नजर आए. इस मुखिया ने दोनों को घर के बरामदे में बंद करके पहले तो खुद पीटा और इससे भी जी नहीं भरा तो प्रेमी-प्रेमिका को एक-दूसरे से पिटवाया. इनकी गलती यही थी कि ये दोनों छुपछुप कर मिलते थे.घर का दरवाजा बंद होने की वजह से ग्रामीण इस नाबालिग को बचाने नहीं आए, हालांकि ऊंचे स्थानों से आसपास के लोगों ने उस पिटाई का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. हालांकि इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों नाबालिग पहले इनसे पीट रहे हैं और फिर उन्हें एक-दूसरे को पीटने के लिए कहा जाता है तो दोनों एक-दूसरे को पीटने लगे. ग्रामीण बंद दरवाजे से झांक रहे हैं तो वहीं कुछ आसपास के ऊंचे मकानों पर चढ़कर घटना को देख रहे हैं तो कुछ वीडियो बना रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया राजगीर महतो और सरपंच पति ने ने इस अपराध को किया. ग्रामीण मूकदर्शक बने रहे और नाबालिग को पिटते देखते रहे. किसी ने भी उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई. पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने पूर्व मुखिया पर कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि वीडियो के माध्यम से ये सूचना मिली. अगर किसी ने गलती भी की है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. वीडियो की सत्यता की जांच कर मामला दर्ज किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: क्या Fadnavis और Shinde में है अनबन? Sanjay Raut का बड़ा दावा
Topics mentioned in this article