बिहार : शादी के दौरान सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

पुलिस की जांच में पता चला है कि आग आतिशबाजी की वजह से लगी थी. शामियाने में लगी आग ने पूरी घर को लिया अपनी चपेट में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दरभंगा में सिलेंडर ब्लॉस्ट से छह लोगों की मौत (प्रतीकात्म चित्र)
नई दिल्ली:

बिहार के दरभंगा से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. मिल रही जानकारी के अनुसार दरभंगा के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार छह लोगों की मौत की खबर आ रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि सिलेंडर में ब्लास्ट आतिशबाजी की वजह से घर में लगी आग के कारण हुआ था. इस घटना में कुछ मवेशियों के भी मारे जाने की खबर है. 

पुलिस की जांच में पता चला है कि गांव  में गुरुवार की देर रात छगन पासवान की बेटी की  शादी थी. शामियाना एवं बारातियों के ठहरने व खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था. बारातियों ने पहुंचने पर जमकर आतिशबाजी की, जिससे शामियाना में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया. 

इस दौरान वहां रखे सिलेंडर विस्फोट कर गया एवं उसे निकली आग रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे गए डीजल के स्टॉक में लग गई. जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया एवं उनके परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama
Topics mentioned in this article