VIDEO: बिहार का सरकारी स्कूल बना अखाड़ा : महिला हेडमास्टर और टीचर के बीच जमकर चले लात-घूंसे

मामला बिहटा प्रखंड स्थित कोरिया पंचायत के मध्य स्कूल का है. आपसी विवाद को लेकर महिला हेड मास्टर और टीचर के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ने एक दूसरे को जमीन पर पटककर पीटा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मारपीट के दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पटना:

बिहार की राजधानी पटना के बिहटा स्थित एक सरकारी स्कूल में महिला हेड मास्टर और टीचर के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूल की खिड़की लगाने को लेकर दोनों टीचरों में कहासुनी शुरू हुई. मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि देखते ही देखते दोनों टीचर आपस में लड़ने लगीं. स्कूल परिसर कुश्ती का अखाड़ा बन गया. इस दौरान दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चले. दोनों ने एक दूसरे को जमीन पर पटककर पीटा. इस दौरान वहां मौजूदा ग्रामीण दर्शक बने रहे. 

मामला बिहटा प्रखंड स्थित कोरिया पंचायत के मध्य स्कूल का है. आपसी विवाद को लेकर महिला हेड मास्टर कांति कुमारी और टीचर अनिता कुमारी के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों एक-दूसरे को बाल पकड़कर खींचने लगी. इस दौरान एक दूसरी महिला ने भी चप्पल और डंडे से कांति कुमारी की पिटाई कर दी. 

बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़वाया. मारपीट के दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवेष कुमार ने बताया कि ये दोनों टीचर का निजी विवाद है. इस मामले में उच्च अधिकारी को सूचित किया गया है. अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-

नोएडा: नशीले पदार्थ की फैक्टरी के खुलासे के बाद आरोपियों के आतंकी संपर्क की जांच शुरू

लखनऊ के हजरतगंज में व्यापारी को गोली मारी, हालत गंभीर

13-वर्षीय लड़की ने प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर छोटी बहन को मार डाला, चेहरा भी जलाया : बिहार पुलिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: JMM से BJP फिर BJP से JMM में आए Kunal Sarangi, सुनिए क्या कहा