Viral Video: टीका लगवाने के लिए पहले मैं-पहले मैं को लेकर छिड़ी जंग, लोगों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ग्रामीण इतनी बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए कि उन्हें लंबी कतार लगानी पड़ी. इस दौरान लाइन में खड़े होने को लेकर ऐसा विवाद बढ़ा कि धक्का-मुक्की होते-होते कुछ लोग दौड़ा-दौड़ा कर एक दूसरे की पिटाई करने लगे. इसी समय किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गोपालगंज में टीके के लिए लाइन में खड़े लोग आपस में भिड़े, वीडियो वायरल
पटना:

बिहार के गोपालगंज के उच्चका गांव प्रखंड के इटावा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण केंद्र पर जो हुआ, वह बेहद दुखद है. दरअसल, ग्रामीण इतनी बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए कि उन्हें लंबी कतार लगानी पड़ी. इस दौरान लाइन में खड़े होने को लेकर ऐसा विवाद बढ़ा कि धक्का-मुक्की होते-होते कुछ लोग दौड़ा-दौड़ा कर एक दूसरे की पिटाई करने लगे. इसी पिटाई के लाइव वीडियो को किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दिख रहा है कि लोग एक-दूसरे को पीट रहे हैं. 

इससे पहले भी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी पहले हम टीका लगवाएंगे को लेकर दो ग्रुप आपस में भिड़ गए थे. दोनों के बीच थप्पड़ शुरू हुए और बाद में बात जमकर मारपीट शुरू हो गई.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा कर दोनों पक्षों को शांत किया.

बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक- बिहार में कुल 43 नए मामले सामने आए. 16 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 272 हो गई है. वहीं बिहार के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. गंगा उफान पर है. यहां हर घंटे गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं.


 

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy