49 के नेताजी और 31 की दुल्हनिया, जानें छोटी लड़की से शादी रचाकर चर्चा में क्यों हैं पूर्व JDU विधायक

जेडीयू नेता राम बालक सिंह सीपीएम नेता ललन सिंह पर जानलेवा हमले के दोषी हैं. उन पर साल 2000 में बम से जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में विभूतिपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेडीयू नेता ने अपने से छोटी लड़की से की शादी
बेगूसराय:

बिहार के पूर्व जेडीयू विधायक ने अपने से कम उम्र की लड़की से शादी रचाकर (JDU Leader Married To Younger Girl) सभी को चौंका दिया है. नीतीश कुमार की पार्टी के पूर्व विधायक राम बालक सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेगूसराय जिले के गढ़पुरा के मंदिर में अपनी दुल्हनिया से शादी रचाते नजर आ रहे हैं.  जहां एक तरफ लोग नव-दंपति को बधाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनको काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. शादी को लेकर राजनीतिक महकमें में भी तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

जेडीयू नेता ने अपने से छोटी लड़की से रचाई शादी

विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामबालक सिंह की पत्नी का पिछले साल ही निधन हो गया था. वह भी मुखिया रह चुकी थी.अब उन्होंने खुद से आधी उम्र की लड़की से ब्याह रचा लिया है. पहले पूर्व विधायक के कई अश्लील वीडियो भी वायरल हुए थे. कुछ महीने पहले ही वह डबल मर्डर केस में जेल से बाहर आए हैं. बाहर आते ही वह शादी करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. चर्चा ये भी है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव की वजह से शादी की है. वह विभूतिपुर से लगातार तीन बार जेडीयू विधायक रह चुके हैं.

Advertisement

चुनाव की वजह से शादी करने का आरोप

 2020 के विधानसभा चुनाव में वह महागठबंधन उम्मीदवार सीपीआई के अजय कुमार से हार गए थे. इस बीच साल 2021 में हत्या की कोशिश में 5 साल की सजा हो गई थी, जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने के दरवाजे बंद हो गए थे. इलाके में चर्चा है कि  अपनी जगह वह अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने शादी की है. 

जेडीयू नेता ने जेल से बाहर आकर रचाई शादी

 राम बालक सिंह सीपीएम नेता ललन सिंह पर जानलेवा हमले के दोषी हैं. उन पर साल 2000 में बम से जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में विभूतिपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. सभी गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट ने पूर्व जेडीयू विधायक को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी. वहीं पिछले साल पूर्व मुखिया और  उसके सहयोगी के डबल मर्डर कांड मामले में भी वह आरोपी है. पुलिस ने उनको छपरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वह फिलहाल बेल पर बाहर हैं. डबल मर्डर समेत और अन्य कई मामलों में पूर्व विधायक के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई चल रही है. लोगों में दूसरी शादी को लेकर वह फिलहाल चर्चा में हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Vijay Mallya, Nirav Modi और Mehul Choksi से सरकार ने की वसूली | Metro Nation @10