बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई . 71 सीटों के लिए जहां 28 अक्टूबर को मतदातओं ने वोट डाले थे तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों के लिए 3 नवंबर को संपन्न हुआ. अंतिम 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ. चुनावी मैदान में एनडीए का चेहार नीतीश कुमार हैं जो 2005 से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं. नीतीश कुमार से मुकाबला महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं, जो खुद को राज्य के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं. एनडीए में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी, जेडीयू, मुकेश साहनी और जीतनराम मांझी की पार्टी साथ चुनाव लड़ रहे हैं. चिराग पासवान एनडीए से बाहर होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वामदल शामिल हैं. बिहार के चुनावी मुद्दों में सत्ता विरोधी लहर के साथ साथ, रोजगार, बाढ़, कोरोना महामारी और प्रवासी मजदूरों का मुद्दा अहम रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुबह 9 बजे ते 7.7%, 11 बजे तक 19.7%, दोपहर 1 बजे तक 34.8%, शाम 3 बजे तक 45.9% तो वहीं शाम 5 बजे तक 54.1% मतदान हुआ.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोरोना वायरस के डर का प्रभाव नहीं दिखा और 2.15 करोड़ मतदाताओं में से 55.69 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. यह जानकारी बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग ने दी थी.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 94 सीटों पर मंगलवार 3 नवंबर को हुए मतदान 55.70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त अंतिम आंकड़े के अनुसार मंगलवार को संपन्न हुए बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण के चुनाव में कुल 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ था.