बिहार की 40 लोकसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बिहार की वैशाली सीट से लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी वीणा देवी को जीत मिलीं. वीणा ने वैशाली सीट से आरजेडी के विजय शुक्ला को हराया. वैशाली लोकसभा सीट पर वोटरों की कुल संख्या 13 लाख के करीब है. यह सीट लंबे समय से आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का सियासी गढ़ माना जाता रहा है. हालांकि, 2014 और 2019 में इस सीट से एलजेपी के उम्मीदवार को यहां से जीत मिली थी.
2019 में कैसा रहा था चुनाव परिणाम
पिछले आम चुनाव की बात करें तो इस सीट से एलजेपी की उम्मीदवार वीणा देवी को जीत हासिल हुई थी. उन्हें साढ़े पांच लाख से ज्यादा वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह रहे थे. उन्हें उस दौरान कुल सवा तीन लाख से ज्यादा ज्यादा वोट मिला था.
दोपहर 3.24 मिनट पर
वीणा देवी इस सीट से लगातार आगे चल रही हैं. इस सीट पर उनकी टक्कर आरजेडी के नेता विजय शुक्ला से है.
दोपहर 12.44 बजे सुबह
वीणा देवी लगातार इस सीट पर बढ़त बनाई हुई हैं.
सुबह 10.39 तक
वीणा देवी इस सीट से लगातार आगे चल रही हैं.
सुबह 8.57 तक
वीणा देवी इस सीट से लगातार आगे चल रही हैं. इस सीट से उनका मुकाबला आरजेडी के विजय शुक्ला से है.
सुबह 8.42 तक
वैशाली सीट से लोकजन शक्ति पार्टी रामविलास की उम्मीदवार वीणा देवी शुरुआती रुझानों में आगे चल रही हैं. इस सीट से उनका टक्कर आरजेडी के विजय शुक्ला से है.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019
India Election Results 2024 | प्रमुख चेहरे 2024