बिहार : मगध विश्वविद्यालय का 'सेशन लेट' होने से परेशान छात्र JDU कार्यालय पहुंचे, रो-रो कर लगाई गुहार

बिहार मगध यूनिवर्सिटी में छात्रों को कई सालों से रिजल्ट न आने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. इसी बीच, मगध यूनिवर्सिटी में सेशन लेट (Late Session) होने से नाराज छात्र छात्राएं आज जदयू कार्यालय पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गुस्साए छात्रों ने JDU कार्यालय में सरकार के सामने रो- रो कर अपना मांगे रखी.
पटना:

बिहार मगध यूनिवर्सिटी में छात्रों को कई सालों से रिजल्ट न आने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. मगध यूनिवर्सिटी में सेशन लेट (Late Session) होने से नाराज छात्र छात्राएं जदयू कार्यालय पहुंचे. परेशान छात्रों ने अपने सेशन लेट होने पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार (Bihar Sarkar) के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) के सामने मंगलवार को पत्र लिखकर गुहार लगाई है. असल में सेशन लेट होने के वजह से छात्रों के मन में काफी गुस्सा है और मानसिक तनाव से जूझ रहें है.

छात्रों का कहना है कि इनका सैशन बहुत लेट हो गया है जिसके कारण पढ़ाई में काफी नुकसान हो रहा है. छात्राओं का ये भी कहना है कि उनकी समस्याओं पर हल निकलने के बजाय उन्हें केवल आश्वासन दिया जाता है. विश्वविद्यालय कि तरफ से भी इन्हें अभी तक कोई जानकारी नही दी गई है जिससे ये मालूम हो सके कि इनकी डिग्री कब आएगी और सेशन कब पूरा कराया जाएगा. 

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी इस बात को माना है कि सेशन लेट होने की वजह से छात्रों को उनकी डिग्री समय पर नहीं मिल पा रही है. छात्रों ने पत्र लिखकर राज्यपाल को भी गुहार लगाई है लेकिन अभी तक वहां से भी इन छात्रों को  कोई आश्वासन नहीं मिला है. इस दौरान जेडीयू पार्टी दफ्तर में माहौल काफी गंभीर हो गया. छात्र अपनी मांगों को लेकर पार्टी कार्यालय में आवाज उठाते नजर आए.

इस दौरान गुस्साए छात्रों ने JDU कार्यालय में सरकार के सामने रो- रो कर अपना मांगे रखी. उनका कहना है कि अब वो लाचार हो चुके हैं और सरकार भी इनकी नही सुन रहीं हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर भी सवाल उठये है और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और इस मामले को सरकार के सामने रखा कर जांच की मांग की है. 



 

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके