बिहार में पहली बार एक दिन में सामने आए कोरोना के 12000 से ज्यादा नए मामले

Bihar Coronavirus Updates: बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में पहली बार 12 हजार से भी ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पटना:

Bihar Coronavirus Updates: बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में पहली बार 12 हजार से भी ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 12222 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में एक्ट‍िव मरीजों की संख्या बढ़कर 63746 हो गई. वहीं एक दिन पहले राज्य में 10455 नए मरीज मिले थे जबकि 51 लोगों की मौत संक्रमण से हुई थी.

बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना एक बार फिर सबसे ज्यादा प्रभावित रही और यहां करीब 3000 नए मरीज सामने आए. पटना में पिछले 24 घंटे में 2919 संक्रमित मिले हैं. 

Advertisement

राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 105980 टेस्ट किए गए. यहां अब तक कुल 2,88,637 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 81.47 है.

Advertisement

उधर मुख्यमंत्री नतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की कि 1 मई से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement

बिहार में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित प्रमुख जिलों में गया में 861, सारण में 636, बेगूसराय में 587, औरंगाबाद में 560, भागलपुर में 526, पश्चिम चंपारण में 516, मुजफ्फरपुर में 445, पूर्णिया में 318, वैशाली में 311, नवादा में 268, सिवान में 263, पूर्वी चंपारण में 260, कटिहार में 249, मुंगेर में 229, नालंदा में 225, गोपालगंज में 211, खगड़िया में 200, सुपौल में 194, रोहतास एवं मधुबनी में 178-178, सहरसा में 175, समस्तीपुर एवं जमुई में 168-168, बक्सर में 148, मधेपुरा में 146, शेखपुरा में 144, भोजपुर में 142, जहानाबाद में 136, दरभंगा में 106, लखीसराय में 104, अरवल में 98, कैमूर में 87, किशनगंज में 86, सीतामढ़ी में 85, बांका में 71, शिवहर में 65 तथा अररिया में 57 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए हैं. (इनपुट भाषा से...)

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?
Topics mentioned in this article