बिहार: नीतीश कुमार ने कन्हैया की अपने एक सहयोगी के साथ भेंट को लेकर शुरू अटकलों को यह कहकर दिया विराम..

लोजपा सांसद चंदन कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के बीच रविवार शाम हुई मुलाकात और उसके बाद कन्हैया की बिहार के मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीएम ने कहा, मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक बात नहीं हुई
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाकपा नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की अपने सहयोगी के साथ हाल में हुई मुलाकात के बाद शुरू हुई सियासी अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है. लोजपा सांसद चंदन कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के बीच रविवार शाम हुई मुलाकात और उसके बाद कन्हैया की बिहार के मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था.

पेट्रोल की कीमतों की 'सेंचुरी' के बीच PM  बोले-मध्‍यम वर्ग को ऐसी कठिनाई नहीं होती यदि...

 बहरहाल, जदयू (JDU) के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर नीतीश ने कहा, ‘‘आप तो जानते हैं कि मेरे पास मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी है ऐसे में किसी भी दल के चाहे वह विधायक, पार्षद या सांसद हों मिल सकते हैं. जो भी मिलने आते हैं उन्हें हम समय देते हैं. वह आए थे अपने क्षेत्र की बात को लेकर इसके अलावा कोई बात नहीं. कन्हैया तो हमसे पहले भी मिले हैं और उसके अलावा उनकी पार्टी के विधायक हैं वह भी हम से मिले हैं. जो भी हैं हम से मिल सकते हैं लेकिन कोई विशेष बात नहीं. इसमें कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है.''

राहुल गांधी ने मत्‍स्‍य पालन मंत्रालय की 'मांग' की तो गिरिराज सिंह बोले-आपको इतना तो पता...

आरक्षण को लेकर एक सवाल पर नीतीश ने कहा, ‘‘आरक्षण का लाभ जिनको मिल चुका है उन्हें नहीं मिलना चाहिए ऐसी कोई बात नहीं है. आरक्षण का नियम प्रदेश और केंद्र स्तर पर पहले से लागू है. अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़े वर्ग को ही नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर भी लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया है. मेरे हिसाब से ऐसा कुछ नहीं है.''
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि देश में जातिगत जनगणना हो जानी चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?