बिहार: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे CM नीतीश कुमार

ट्वीट में रविशंकर प्रसाद ने लिखा था, 'माता जी ने बिहार के ऐतिहासिक जेपी आंदोलन में भी भाग लिया था. '

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिमला प्रसाद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार
पटना:

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) की मां के श्राद्द कार्यक्रम में भाग लिया. वे बिमला प्रसाद के निधन के बाद नहीं जा पाए थे. गौरतलब है कि कानून मंत्री और बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद (Bimla Prasad) का 25 दिसंबर को निधन हो गया था, वे कुछ समय से बीमार चल रही थीं. बिमला प्रसाद ने पटना के एक अस्‍पताल में आखिरी सांस ली थी, उन्‍हें बीते दो माह से सांस लेने में परेशानी हो रही थी. मां के निधन की जानकारी रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करके दी थी. 

अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था, 'माता जी ने बिहार के ऐतिहासिक जेपी आंदोलन में भी भाग लिया था. पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला था. उन्‍होंने लिखा था, 'माता जी पवित्र विचारों और दृढ़ विश्वास की धनी थीं और उन्होंने पार्टी के प्रारम्भिक दिनों से ही संगठन के लिए योगदान दिया. माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे नए भारत के 'वास्तुकार' मनमोहन सिंह, शोक में डूबा पूरा देश
Topics mentioned in this article