केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच नीतीश जाएंगे दिल्ली, PM मोदी और नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा के बीच यह संभावित मुलाकात अहम हो सकती है. जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह कुछ दिनों पहले कह चुके हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. जेडीयू के लोक सभा में 16 सांसद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा के बीच दोनों नेताओं की यह संभावित मुलाकात अहम हो सकती है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार की सियासी अटकलों के बीच बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज (सोमवार, 21 जून) शाम या कल (मंगलवार, 22 जून) सुबह दिल्ली पहुँचेंगे. जेडीयू सूत्रों के अनुसार यह उनका निजी दौरा होगा. लेकिन अटकलें हैं कि वे पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिल सकते हैं

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा के बीच यह संभावित मुलाकात अहम हो सकती है. जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह कुछ दिनों पहले कह चुके हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. जेडीयू के लोक सभा में 16 सांसद हैं.

क्या बिहार का स्वास्थ्य महकमा नीतीश कुमार के लिए हर दिन फजीहत का कारण बनता जा रहा है?

हाल ही में लोजपा में हुई टूट के पीछे भी जेडीयू नेताओं की शह मानी जा रही है. चर्चा है कि लोजपा के बागी गुट के नेता पशुपति कुमार पारस भी केंद्र में मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस बारे में उन्होंने खुद इसके संकेत दिए हैं. हालांकि, बीजेपी नेताओं ने उनके इस बयान को अफसोसजनक बताया था और कहा था कि इस तरह की बातें मीडिया में लीक नहीं की जानी चाहिए.

ऐसी अटकलें हैं कि मोदी मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल हो सकता है. कुछ लोग सरकार से संगठन में जबकि कुछ लोग संगठन से सरकार में भेजे जा सकते हैं. मोदी सरकार-2 के इस कैबिनेट विस्तार में आगामी चुनाव की छाप भी दिखाई दे सकती है.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE