बिहार के दोनों उप मुख्‍यमंत्रियों के बाद अब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित

बिहार के दोनों उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी  5 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है
पटना:

देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही इस वायरस की चपेट में आने वाले राजनेताओं की संख्‍या में भी इजाफा हो रहा है. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. मुख्‍यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी ट्वीट में यह जानकारी दी गई है.  गौरतलब है कि बिहार के दोनों उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी  5 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनके अलावा राज्‍य के दो मंत्री सुनील कुमार और अशोक चौधरी को भी कोविड हुआ है.

उधर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. राजनाथ ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा, 'मुझे आज कोरोना संक्रमित पाया गया है हालांकि लक्षण बेहद हल्‍के हैं. मैं इस समय होम क्‍वारंटाइन हूं. जो हाल ही में मुझसे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी भी टेस्‍ट कराने और खुद को आइसोलेट करने का आग्रह करता हूं. ' गौरतलब है कि हाल में कई राजनेता कोविड पॉजिटिव हुए हैं, इसमें दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला व दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं.

Advertisement
देश में बूस्‍टर डोज देने का काम शुरू, मुंबई में बड़ी संख्‍या में उमड़ रहे लोग

Featured Video Of The Day
Varanasi Temple Fire: वाराणसी के आत्मविश्वस्नेश्वर मंदिर के गर्भगृह में लगी आग | Breaking News
Topics mentioned in this article