'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए' : बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी का BJP पर तंज

तेजस्वी ने ट्वीट कर दावा किया कि लगातार आंदोलनों की वजह से बीजेपी को इस मुद्दे पर साथ खड़े होने के लिए बाध्य होना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी ने BJP पर कसा तंज
पटना:

बिहार में जातीय जनगणना पर सर्वदलीय सहमति बन गई है. हालांकि, इस पर सियासत अब भी जारी है. राजद के शीर्ष नेता अब भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव का दावा है कि उनकी पार्टी के लगातार आंदोलनों की वजह से बीजेपी इस मुद्दे पर बाध्य हुई. उन्होंने इस संबंध में एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

उन्होंने ट्वीट किया, '' बिहार में जातीय आधारित गणना करवाने का ऐतिहासिक निर्णय ले लिया गया है. जन दबाव और इसके पक्ष में रहे वैचारिक दलों के लंबे संघर्ष के बाद कल बैठक में आम सहमति से तय किया है कि अतिशीघ्र ही निश्चित समय सीमा के अंदर सभी धर्मों की जातियों के आधार पर गणना कराने की मंज़ूरी दे दी जाएगी. ''

तेजस्वी का मानना है कि लगातार आंदोलनों की वजह से बीजेपी को इस मुद्दे पर साथ खड़े होने के लिए बाध्य होना पड़ा. उन्होंने ट्वीट किया, ''हमने इन्हें अल्टीमेटम देकर आंदोलन करने की घोषणा की. आखिरकार BJP बाध्य हुई और बिहार में उसे हमारे विचार के साथ खड़े होकर समर्थन करना पड़ा. लेकिन BJP दूसरे राज्यों और देश में जातीय आधारित गणना के विरुद्ध है. है ना अदभुत! झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए.

तेजस्वी ने एक और ट्वीट में कहा, ''2011 के सामाजिक,आर्थिक व जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट BJP सरकार ने सार्वजनिक नहीं की. उसके बाद से धरना-प्रदर्शन इत्यादि के जरिए हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहा. विधानसभा से दो बार प्रस्ताव पारित कराया गया. प्रतिनिधिमंडल PM से मिला. हमने सभी दलों को पत्र लिखा. फिर भी BJP ने इंकार किया.

Advertisement

 ये भी पढ़ें -

"'देश को बांटकर जिन्ना और नेहरू ने दिखाई बुद्धिमानी', कांग्रेस नेता का बयान
कोरोना संक्रमित हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस बोली- ED में पेशी पर नहीं पड़ेगा असर
"पाटीदार नेता हार्दिक पटेल BJP में शामिल, आज ही ट्वीट करके खुद को बताया था छोटा-सा सिपाही

Advertisement

ये भी देखें-बिहार में जातीय जनगणना पर बनी सहमति, सर्वदलीय बैठक में लिए गए कई फैसले

Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?
Topics mentioned in this article