बिहार 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी, 88.84% छात्राएं हुई उत्तीर्ण

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कुल 12,91,684 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 11,26,439 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाली 88.84 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि 85.69 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुल 12,91,684 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी...
नई दिल्‍ली:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए, जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है. एक अधिकारी ने बताया कि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21 रहा, जो पिछले साल के 83.73 प्रतिशत से बेहतर है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कुल 12,91,684 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 11,26,439 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाली 88.84 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि 85.69 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

विभिन्न संकायों में शीर्ष स्थान पाने वाले विद्यार्थियों की भी घोषणा की गई. इसके मुताबिक, सिवान जिले के मृत्युंजय कुमार ने विज्ञान में 96.2 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. सारण (छपरा) के दरियापुर निवासी तुषार कुमार ने कला संकाय में 96.4 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि शेखपुरा जिले की प्रिया कुमारी ने वाणिज्य संकाय में 95.6 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

आंकड़ों के मुताबिक, वाणिज्य संकाय में 94.88 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि कला और विज्ञान संकाय में क्रमश: 86.15 प्रतिशत और 87.8 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. बीएसईबी अध्यक्ष ने बताया कि 5,24,939 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में, 5,04,897 ने द्वितीय श्रेणी में और 96,595 ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है.

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के नवा रायपुर में बना छत्तीसगढ़ का पहला आदिवासी संग्रहालय | Raipur | Chhattisgarh News
Topics mentioned in this article