बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक 34 बच्चों को लेकर जा रही नाव नदी में पलट गई. जिसमें से 18 अभी लापता बताए जा रहे हैं. जबकि कई बच्चों को अभी तक बचाया जा चुका है. बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. नाव बागमती नदी के मधुपुर पट्टी घाट के पास पलटी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि बच्चों के परिवारों को सहायता और सहायता दी जाएगी.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "बचाव अभियान जारी है... मैंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से मामले को तत्काल देखने के लिए कहा है. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेगी." राहत एवं बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम भी मौके पर है.
फिलहाल इस खबर के और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.