बिहार: विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी MLA बोधगया में 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लेंगे भाग

बिहार में नवगठित एनडीए सरकार 12 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने पर विश्वास मत हासिल करेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के पास भाजपा-जद(यू) के नेतृत्व वाले गठबंधन का समर्थन करने वाले 128 सदस्यों के साथ बहुमत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत आसानी से जीत लेगी...
पटना:

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक बोधगया में दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगे, जहां उन्हें राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के लिए विश्वास मत के साथ शुरू हो रहे महत्वपूर्ण विधानसभा सत्र के वास्ते प्रशिक्षण दिया जाएगा. भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विधायकों और विधान पार्षदों के बोधगया में दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने की पुष्टि की. यह कार्यशाला बहुप्रतीक्षित बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 11 फरवरी को समाप्त होगी.

बदले हालात के कारण वर्कशॉप जरूरी

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने हालांकि, कार्यशाला के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. पार्टी सूत्रों ने नाम नहीं प्रकाशित करने पर कहा कि राज्य में बदले हालात के कारण कार्यशाला आवश्यक हो गई है, क्योंकि नवगठित गठबंधन वाली सरकार को आम चुनावों का सामना करना पड़ेगा. सम्राट चौधरी ने बताया, "हां, बोधगया में होने वाली इस दो दिवसीय (10 और 11 फरवरी) कार्यशाला में पार्टी विधायक हिस्सा लेंगे. पार्टी के केंद्रीय नेता दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हमारे विधायकों को जानकारी देंगे."

78 विधायकों को राजनीतिक सुझाव देंगे

इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए पार्टी के एक विधायक ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा, "दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान अलग-अलग सत्र होंगे." उन्होंने कहा, "आगामी विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए हमारे केंद्रीय नेता पार्टी के सभी 78 विधायकों को राजनीतिक सुझाव देंगे. विश्वास मत से पहले यह पार्टी विधायकों के लिए दो दिनों के प्रशिक्षण की तरह है."

बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 122 

नवगठित एनडीए सरकार 12 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने पर विश्वास मत हासिल करेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के पास भाजपा-जद(यू) के नेतृत्व वाले गठबंधन का समर्थन करने वाले 128 सदस्यों के साथ बहुमत है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 122 है. जेडीयू के बाहर जाने के बाद महागठबंधन की ताकत घटकर 114 रह गई है. 

एक अन्‍य भाजपा विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत आसानी से जीत लेगी. यह बहुत सरल है. हमारे पास (एनडीए) बहुमत है, क्योंकि हमारे पास जादुई आंकड़ा है. सभी विधायकों को विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए 12 फरवरी को सुबह पटना लाया जाएगा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral