बिहार (Bihar) के कटिहार जिले में बुधवार को हथियारबंद हमलावरों ने भाजपा विधायक कविता देवी (BJP MLA Kavita Devi) के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कटिहार के कोरहा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कविता देवी के भतीजे नीरज पासवान (35) के रूप में हुई है. हालांकि, पुलिस एक हमलावर को पकड़ने में कामयाब रही और उसके कब्जे से चार हथियार बरामद किए गए हैं.
कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कटिहार नगर थाना क्षेत्र के तहत संतोषी इलाके में नीरा पासवान पर उनके घर से कुछ मीटर की दूरी पर बुधवार को लगभग 8 बजे कुछ सशस्त्र हमलावरों ने हमला किया था. पासवान पर गोली चलाने के तुरंत बाद हमलावर फरार हो गए.''
पुलिस और क्षेत्रवासियों ने एक हमलावर को पकड़ा
हालांकि, स्थानीय पुलिस कर्मियों और क्षेत्रवासियों ने एक हमलावर को काबू कर लिया और उसके कब्जे से चार हथियार बरामद किए.
पासवान को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी
एसपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि पासवान कथित तौर पर हत्या के मामले में आरोपी थे. उन्हें हाल ही में जमानत मिली थी.
ये भी पढ़ें :
* चिराग पासवान को INDIA गठबंधन से मिला बड़ा ऑफर, क्या बिहार में NDA को लगेगा झटका?
* नफे सिंह राठी हत्याकांड : पुलिस ने 2 शूटरों को गोवा से किया गिरफ्तार
* उमेश पाल हत्याकांड मामला : अतीक अहमद के दोनों बेटों को भी बनाया गया आरोपी, वारंट बी किया तामील