बिहार में महागठबंधन का महा प्रदर्शन, बंद में दिखी राहुल, तेजस्वी यादव और दीपांकर की तिगड़ी

जहानाबाद में राजद की छात्र इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया है. जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे और ट्रेन को रोक दिया. राजद समर्थकों ने जहानाबाद में रेलवे ट्रैक के अलावा नेशनल हाईवे- 83 को भी जाम कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में महागठबंधन के बुलाए गए बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, बंद में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और भाकपा (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य शामिल हुए।
  • बिहार बंद के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में वाहनों के चक्का जाम किए गए और कई जगह ट्रेनों तथा हाईवे को रोक दिया गया।
  • विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब वर्गों के वोट काटने की साजिश की जा रही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

बिहार में महागठबंधन के बुलाए गए बंद का बड़ा असर दिखाई दे रहा है. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी भी पहुंचे हैं, जो कि तेजस्वी यादव और भाकपा (माले) दीपांकर भट्टाचार्य के साथ बंद में शामिल हुए. राज्य के अलग-अलग इलाकों में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने वाहनों के चक्का जाम कर दिए. राहुल गांधी चुनाव के सिलसिले में बिहार का कई बार दौरा कर चुके हैं, लेकिन ये पहली बार है जब वो किसी मूवमेंट का हिस्सा बनने के लिए बिहार पहुंचे हैं.

बिहार में क्यों बुलाया गया बंद

बंद के दौरान कई जगह ट्रेनों को भी रोक दिया गया तो कुछ जगह हाईवे बंद कर दिए गए. बिहार में कई दिनों से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर सियासी हंगामा मचा है. विपक्षी दलों का आरोप है कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के जरिए दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और गरीब-मजदूरों के वोट काटने की साजिश की जा रही है। विपक्ष ने इसे 'वोटबंदी' बताते हुए विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.

बिहार में चक्का जाम का असर

राज्य के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को सुबह-सुबह आंदोलन का असर दिखाई पड़ा है. भोजपुर के बिहिया में पूर्व विधायक दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों समर्थकों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर नारेबाजी की. इसी तरह राजद कार्यकर्ताओं ने दरभंगा जंक्शन पर 'नमो भारत' ट्रेन का चक्का जाम कर दिया. राजद नेता प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य करवा रही है.

Advertisement

तेजस्वी की लोगों से अपील

'बिहार बंद' में कांग्रेस और राजद के अलावा महागठबंधन में शामिल अन्य दल हिस्सा ले रहे हैं. 'बंद' के दौरान चुनाव आयोग के फैसले का विरोध किया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "बिहार बंद और चक्काजाम में शामिल होइए और लोकतंत्र को बचाइए. गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की चुनाव आयोग और भाजपा की साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे. आज नहीं जागे तो कल वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा."

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: Food Safety Department की बड़ी कार्रवाई, हाईवे पर दुकानों से लिए जा रहे सैंपल