पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को गोलियों से भूना, चैंबर में घुसकर बदमाशों ने दागी गोलियां

Patna Crime: पटना में शनिवार शाम बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अंगमकुआं थाना क्षेत्र में स्थित एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज को गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना में हॉस्पिटल की डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या. जांच के लिए पहुंची पुलिस.

Asia Hospital director Surabhi Raj Murder: बिहार से क्राइम की एक और बड़ी घटना सामने आई है. अब राजधानी पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को गोलियों से भून डाला गया है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के समीप एशिया हॉस्पिटल के संचालिका की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल से 5 खोखा बरामद हुआ है. अस्पताल के केबिन में संचालिका का शव खून से लथपथ मिला. घटना स्थल पर सिटी एसपी समेत अगमकुआं थाने की पुलिस जांच के पहुंची है. 

पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या. देखें घटनास्थल की तस्वीरें

चैंबर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोलियां

बताया गया कि शाम करीब 6 बजे अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था. इसी दौरान कुछ अपराधी एशिया हॉस्पिटल में पहुंचे और डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में घुसे. फिर उन्होंने सुरभि राज पर ताबड़तोड़ 6-7 गोलियां चला दीं. 

घायल संचालिका को लेकर एम्स पहुंचे थे स्टाफ

जिसके बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने घायल सुरभि को इलाज के लिए पटना एम्स लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हॉस्पिटल में घुसकर डायरेक्टर को गोली मारने की घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

छानबीन में जुटी पुलिस

फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई कि अस्पताल संचालिका की हत्या किसने और क्यों की. घटना की सूचना मिलते ही एसपी (पूर्वी), डीएसपी और अगमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. मामले की जांच में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

खबर अपडेट की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pratap Singh Khachariyavas के घर ED की ताबड़तोड़ Raid, 50,000 Crore के Chit Fund Scam में फंसे?