जगन मोहन रेड्डी को बड़ा झटका, दो राज्यसभा सांसदों ने दिया इस्तीफा, TDP में हो सकते हैं शामिल

सूत्रों से जानकारी मिली है कि मोपीदेवी वेंकटरमण और बीड़ा मस्तान राव इस्तीफे के बाद एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी में शामिल होने की संभावना है, जिसने लोकसभा चुनावों के साथ हुए आंध्र प्रदेश चुनावों में जीत हासिल की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को बड़ा झटका...

YSR जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली YSRCP को बड़ा झटका देते हुए दो राज्यसभा सांसदों ने पार्टी और उच्च सदन की सदस्यता से  इस्तीफा दे दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक- उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.  ये दोनों वाईएसआरसीपी के दो सांसद मोपीदेवी वेंकटरमण और बीड़ा मस्तान राव हैं. वेंकटरमण का राज्यसभा का कार्यकाल जून 2026 तक था जबकि मस्तान राव का कार्यकाल 2028 तक का था. सूत्रों के मुताबिक- दोनों के एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी में शामिल होने की संभावना है, जिसने लोकसभा चुनावों के साथ हुए आंध्र प्रदेश चुनावों में जीत हासिल की है. 

इन इस्तीफों के बाद वाईएसआरसीपी के पास राज्यसभा में 9 और लोकसभा में चार सांसद बचेंगे.

बीधा मस्तान राव पहले टीडीपी में थे और उन्होंने 2009 से 2014 तक आंध्र के कवाली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. 2019 में वह वाईएसआरसीपी में शामिल हो गए. दूसरी ओर वेंकटरमण कांग्रेस के साथ थे. वह दो बार विधायक चुने गए और उन्होंने जगन मोहन रेड्डी के पिता दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की सरकार में राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है.

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check