पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार सुबह हुए हमले को लेकर हमलावर नरेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अब नरेन सिंह की पत्नी ने बड़ा खुलास किया है. उसने कहा कि नरेन सिंह बुधवार की सुबह करीब छह बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह श्री दरबार साहिब में किसी बरसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है. नरेन सिंह की पत्नी ने आगे कहा कि उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसका पति ऐसा कुछ करने वाला है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस हमलावर नरेन सिंह के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है.
पहले भी सजा काट चुका है नरेन सिंह
सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नरेन सिंह का एक आपराधिक इतिहास रहा है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब उसका नाम किसी गलत वजहों से सुर्खियों में है. उसकी पत्नी ने बताया कि नरेन सिंह पहले भी अमृतसर, गुरदासपुर, लुधियाना, चंडीगढ़ के जेल में सजा काट चुका है. नरेन सिंह की पत्नी का कहना है कि उसके पति ने जो कुछ किया है वो पूरी तरह से गलत है. हालांकि, इस पूरे मामले की उसे कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने जो भी किया है, बिल्कुल गलत है। किन हालात में ऐसा कदम उठाया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस को घर पर पत्नी के अलावा नहीं मिला कोई
इस मामले की जांच को लेकर पंजाब पुलिस ने नरेन सिंह के घर पर पहुंची. पुलिस को नरेन सिंह के घर पर उसकी पत्नी के अलावा और कोई नहीं मिला. थाना डेरा बाबा नानक के सब इंस्पेक्टर कैलाश सिंह ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमले के मामले में वह नारायण सिंह चौड़ा के घर जब पुलिस पहुंची तो वहां सिर्फ उसकी पत्नी ही थी. हालांकि, पुलिस इस मामले में नरेन सिंह के परिवार के अन्य लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की तैयारी कर रही है. ये पूछताछ कब होगी इसे लेकर अभी तक कुछ साफ तौर पर नहीं बताया गया है.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी. इस सजा के तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने. फिर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने का आदेश दिया था. इस कजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा. साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा.
जत्थेदार रघबीर सिंह ने सजा सुनाते हुए कहा था कि सुखबीर सिंह बादल को चोट के चलते श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) के घंटाघर के बाहर ड्यूटी करनी है. ये ड्यूटी वह व्हीलचेयर पर बैठकर देंगे. जत्थेदार ने कहा कि सुखबीर बादल समेत कोर कमेटी मेंबर और साल 2015 कैबिनेट मेंबर रहे नेता 3 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 1 बजे तक बाथरूम साफ करेंगे. इसके बाद वह नहाकर लंगर घर में सेवा करेंगे. साथ ही उन्हें एक घंटा बैठकर कीर्तन सुनना होगा.