मोदी सरकार के 11 साल और मोदी 3.0 के एक साल पूरा होने पर सरकार कर रही ये बड़ी तैयारी

सभी मंत्रियों से अपने मंत्रालय की पिछले एक साल की और ग्यारह साल की उपलब्धियों का विवरण मांगा गया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय को उपलब्धियों का ब्यौरा दिया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मोदी सरकार के ग्यारह साल और मोदी 3.0 का एक साल पूरा होने को लेकर सरकार ने बड़ी तैयारी कर ली है. सभी मंत्रियों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि मोदी 3.0 का एक साल भी नौ जून को पूरा हो रहा है. सभी मंत्रियों से अपने मंत्रालय की पिछले एक साल की और ग्यारह साल की उपलब्धियों का विवरण मांगा गया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय को उपलब्धियों का ब्यौरा दिया जाएगा. 

सूचना प्रसारण मंत्रालय इस बाबत बुकलेट बनाएगा. सभी मंत्रालय सोशल मीडिया पर उपलब्धियों का प्रचार करेंगे. पहले और आज के हालात की तुलना की जाएगी. अखबारों में लेखों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपलब्धियां बताई जाएंगी. कल कैबिनेट की मीटिंग में भी इस पर विस्तार से चर्चा होगी. कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी सांसदों से वीडियो कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से आने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की. पांच जून को पर्यावरण दिवस, नौ जून को मोदी 3.0 का एक साल, 21 जून को विश्व योग दिवस और 25 जून को आपातकाल के पचास साल होने पर विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे.
 

Featured Video Of The Day
Earthquake News: Delhi के पास Rohtak में भूकंप के झटके, जमीन से 10 KM नीचे था केंद्र | Haryana
Topics mentioned in this article