इस आगजनी से फिलहाल किसी जान के नुकसान की खबर नहीं है.
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्टरी में भीषण आग लगने की खबर है. आग की भयावहता को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने मौके पर 22 दमकल को तैनात किया है. फिलहाल किसी जान के नुकसान की खबर नहीं है. यह आग फेज 2 की बिल्डिंग नंबर C-61 में लगी है. इसके बगल में ही डीडी मोटर्स का दफ्तर है.
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुबह 9.30 बजे के करीब आग लगने की सूचना फोनकॉल पर प्राप्त हुई थी. इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियों को मौकं के लिए रवाना कर दिया गया. फिलहाल, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस