असम विधानसभा का बड़ा फैसला, नमाज के लिए 2 घंटे के ब्रेक पर लगाई रोक

हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने लिखा कि 2 घंटे का जुमा ब्रेक असम विधानसभा ने खत्म कर दिया है. इससे काम और उत्पादकता पर असर पड़ता है. इसके साथ ही हमने औपनिवेशिक काल की एक परंपरा को खत्म कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

असम की हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा में जुमे की नमाज के लिए 2 घंटे के ब्रेक पर रोक लगा दी है. विधानसभा ने उत्पादकता को प्राथमिकता दी है. 1937 में मुस्लिम लीग ने इस प्रथा की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि इस औपनिवेशिक परंपरा दौर की परंपरा से असम ने विधानसभा ने मुक्ति पा ली है. हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा कि 2 घंटे का जुमा ब्रेक असम विधानसभा ने खत्म कर दिया है. इससे काम और उत्पादकता पर असर पड़ता है. इसके साथ ही हमने औपनिवेशिक काल की एक परंपरा को खत्म कर दिया.

असम विधानसभा में मिलता था 2 घंटे का ब्रेक़
गौरतलब है कि असम विधानसभा में साल 1937 से शुक्रवार के दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मुस्लिम विधायकों के लिए नमाज अदा करने के लिए अवकाश दी जाती थी. राज्य सरकार की तरफ से नियम बदले जाने के बाद अब यह अवकाश नहीं मिलेगा.  

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के बाद लिया फैसला
असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत डेमेरी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद यह फैसला लिया. बीजेपी की तरफ से बताया गया कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में कहा गया कि लोकसभा और राज्यसभा में नमाज पढ़ने के लिए ब्रेक का कोई प्रावधान नहीं है. इस कारण इस नियम को भी बदल दिया गया. 

Advertisement

विपक्ष हिंदू विधायकों को विस में बोलने से रोकता है: हिमंत
बताते चलें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि उनमें ‘‘मूलत: राज्य के निवासी हिंदू विधायकों'' को विधानसभा में अपनी बात नहीं रखने देने की प्रवृत्ति विकसित हो गई है.  असम भूमि एवं राजस्व विनियमन (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा के दौरान, शर्मा ने अपनी पार्टी के विधायक भुवन पेगू के भाषण को बाधित करने के लिए भी विपक्षी सदस्यों की कड़ी आलोचना की. 

Advertisement

शर्मा ने पेगू का बचाव करते हुए कहा, 'मूलत: राज्य के निवासी हिंदू विधायकों को सदन में नहीं बोलने देने की एक नयी प्रवृत्ति उत्पन्न हो गई है. यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है.  कृपया इतने आक्रामक न हों. हमारी जमीन के बाद अब विधानसभा पर कब्जा करने की कोशिश न करें.'

Advertisement

पेगू तत्कालीन पूर्वी बंगाल से असम में लोगों के कथित प्रवासन और आक्रामकता के बारे में पुराने विधानसभा रिकॉर्ड का उल्लेख करते हुए एक बयान दे रहे थे.  मुख्यमंत्री ने कहा, 'आप हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर बात करना बंद नहीं कर सकते. ये जीवन की कठोर वास्तविकताएं हैं.  यहां तक ​​कि जनगणना भी हमें अपना धर्म लिखने के लिए कहती है.'

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां
Topics mentioned in this article